Haryana News: रेवाड़ी में पिटबुल डॉग का अटैक, दो बच्चे और एक बुजुर्ग महिला को किया जख्मी
रेवाड़ी जिले के गांव बालियर खुर्द निवासी सरपंच सूरज सिंह की पत्नी गीता देवी उस वक्त पिटबुल का शिकार बन गईं जब उन्होंने देखा कि उनके पोते को पिटबुल ने पकड़ लिया.
Haryana: हरियाणा (Haryana) के रेवाड़ी में खतरनाक पिटबुल डॉग ने एक बुजुर्ग महिला और दो बच्चों पर हमला कर उनको जख्मी कर दिया. डॉग के हमले से घटनास्थल पर मौजूद डॉग गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉग के अटैक के बाद महिला बुरी तरह से डरी हुईं है.
रेवाड़ी जिले के गांव बालियर खुर्द निवासी सरपंच सूरज सिंह की पत्नी गीता देवी उस वक्त पिटबुल का शिकार बन गईं जब उन्होंने देखा कि उनके पोते को पिटबुल ने पकड़ लिया है. ये देखकर वह अपने पोते को बचाने के लिए दौड़ीं तो महिला को पिटबुल ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया.
क्यों भड़का पिटबुल?
सरपंच सूरज सिंह ने अपने घर में पिछले 6 साल से इस पिटबुल कुत्ते को पाला हुआ था लेकिन देर शाम छोटे बच्चों ने पिटबुल को लकड़ी से डरा दिया जिस कारण पिटबुल ने बच्चों पर हमला कर दिया. सूरज सिंह ने बताया कि पिटबुल घर में ही टहल रहा था तभी उसने घर के अंदर खेल रहे परिवार के दो मासूम बच्चों को काट लिया. बुजुर्ग गीता देवी पिटबुल से बच्चों को बचाने पहुंची तो उसने उन पर भी अटैक कर दिया.
पिटबुल के हमले से किसने बचाया
पिटबुल के हमले से उनका एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है. पिटबुल अटैक से वह जख्मी होकर जब चिल्लाईं तो आस पास के लोग इकट्ठा हो गये. लोगों ने लाठी और डंडे की मदद से बुजुर्ग महिला को पिटबुल से छुड़ाया. हमले से जख्मी हुई महिला को बाद में अस्पताल में भरती कराया गया है.
गाजियाबाद में बच्चे पर किया था हमला
गाजियाबाद में आए दिन कुत्तों के काटने की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के सेक्टर 23 में संजय नगर का है. पुष्प त्यागी नामक 11 वर्षीय बच्चे पर पिटबुल ब्रीड के डॉग ने पार्क में जानलेवा हमला कर दिया.
कुत्ते के काटने की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. कुत्ते के हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया है. घटना के बाद परिजनों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बच्चे के चेहरे पर करीब 200 टांके लगाए. चेहरे पर टांके भर जाने से बच्चे की हालत खराब हो गई है. बच्चा फिलहाल बोलने में असमर्थ है.