Haryana: महिला अपने तीन बच्चों के साथ पानी की टंकी में कूदी, तीनों बच्चों की मौत, महिला की हालत गंभीर
Haryana Crime News: महिला ने किस वजह से अपने बच्चों के साथ पानी की टंकी में छलांग लगाई, इस बात का पता नहीं लग पाया है. हलांकि ये कयास लगाया जा रहा है कि परिवारिक मसला हो सकता है.
![Haryana: महिला अपने तीन बच्चों के साथ पानी की टंकी में कूदी, तीनों बच्चों की मौत, महिला की हालत गंभीर Haryana News Woman jumps into water tank in Nuh children die, woman condition critical Haryana: महिला अपने तीन बच्चों के साथ पानी की टंकी में कूदी, तीनों बच्चों की मौत, महिला की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/eba430a235de328a16f03badd7aac2a91669168523707398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Woman Jumps Into Water Tank: हरियाणा के नूंह जिले के खेरला गांव में मंगलवार को एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ पानी की टंकी में कथित रूप से छलांग लगा दी. घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई जबकि महिला को गंभीर हालत में टैंक से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती किया गया है. महिला की जान तो बच गई लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
खेरला गांव में महिला अपने ही घर में बनी पानी की टंकी में कुद गई थी. घटना 22 नवंबर दोपहर करीब 12 बजे की है. पुलिस ने जानकारी दी कि जब बच्चों के रोने की आवाज सुनाई पड़ी तो पड़ोसी ने महिला के घर पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. 33 वर्षीय शकुंत को अस्पताल ले जाया गया, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पड़ोसी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
महिला ने किस वजह से अपने बच्चों के साथ पानी की टंकी में छलांग लगाई, इस बात का पता नहीं लग पाया है. हलांकि ये कयास लगाया जा रहा है कि परिवारिक मसला हो सकता है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को अपने कब्जे में लिया और महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया. जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर भरत सिंह ने बताया कि महिला शकुंत दोपहर करीब 12 बजे अपने घर पर बच्चों के साथ अकेली थी. उसका एक 12 वर्षीय लड़का शोएब स्कूल में पढ़ने के लिए गया था. बाकी तीन बच्चे घर पर ही थे.
बच्चों की पहचान शबाना (10), साद (8) और चार महीने के इकरार के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि घटना के समय शकुंत का बड़ा बेटा स्कूल में था. सिटी पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर इंस्पेक्टर भरत सिंह ने कहा, "हमने महिला के पति मोहम्मद आरिफ की शिकायत पर एक रिपोर्ट दर्ज की है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंप दिए हैं. आगे की जांच की जा रही है."
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में एक और खौफनाक हत्याकांड, युवक ने किया माता-पिता समेत परिवार के चार लोगों का मर्डर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)