Brij Mandal Jalabhishek Yatra: हरियाणा के नूंह में एक बार फिर हिंदू संगठनों ने शोभा यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विहिप के बीच में बहस छिड़ गई है. शोभायात्रा निकालने को लेकर सीएम खट्टर ने रविवार 27 अगस्त को सुबह कहा कि यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है. इसपर विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने जवाब देते हुए कहा, 'हमने परमिशन मांगी नहीं तो खट्टर साहब को परमिशन देने का कोई मतलब नहीं है.'


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'महीने की शुरुआत में नूंह जिस तरह की घटना हुई, उसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनी रहे. हमारी पुलिस और प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि लोग ब्रज मंडल शोभायात्रा निकालने के बजाय पास के मंदिरों में जाएं और पूजा करें.'


यात्रा की नहीं दी गई है अनुमति
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन लोग जा सकते हैं और मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सकते हैं क्योंकि यह सावन का महीना है.



विहिप ने दिया ये जवाब 
खट्टर की इस बयान का विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि शांति और सद्भाव के साथ सर्व हिन्दू समाज, मेवात के लोग, नूंह के लोग, नूंह में ही यात्रा निकालेगा. मेवात के चार पांच मंदिरों में जलाभिषेक होगा. हमने परमिशन के लिए अप्लाई नहीं किया, न करना चाहिए. यह देश धार्मिक यात्राओं का देश है. जब हमने परमिशन मांगी ही नहीं तो खट्टर साहब को परमीशन न देने का कोई मतलब नहीं है.


उन्होंने कहा कि प्रशासन भी सच्चे और अच्छे लोगों के साथ खड़ा हो. अगर प्रशासन को करना है तो आतताइयों पर रोक लगाए. भोले शंकर की यात्रा शांतिपूर्वक होगी. इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. 


28 अगस्त को निकाली जाएगी यात्रा 
हिंदू संगठनों ने शोभायात्रा निकालने का ऐलान 28 अगस्त के लिए किया है. शोभायात्रा के ऐलान के मद्देनजर नूंह में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. पूरे जिले में इंटरनेट सेवाएं 29 अगस्त रात 12 बजे तक बंद रहेंगी. जिले में धारा 144 लागू करने का ऐलान भी कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें: लद्दाख से कश्मीर पहुंचे राहुल गांधी, निगीन झील में लक्जरी हाउसबोट का किया उद्घाटन, देखें तस्वीरें