हरियाणा में आयोजित परीक्षाओं के पेपर परीक्षा से पहले ही लीक हो रहे थे और सरकार की किरकिरी विपक्ष लगातार पेपर लीक मामले में कर रहा था. इसको लेकर हरियाणा सरकार ने एक हाई लेवल जांच कमेटी एसटीएफ यूनिट के निर्देशों में बनाई. साथ ही अब एसटीएफ यूनिट इस पूरे मामले में लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है.
आज पेपर लीक मामले में सोनीपत एसटीएफ यूनिट में सीबीआई दिल्ली हेडक्वार्टर में कार्यरत लोवर डिवीजन क्लर्क दिशांत को गिरफ्तार किया है. दिशांत को आज ही कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. हरियाणा सरकार केंद्र और राज्य सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में बड़ी गंभीरता से जांच करवा रही है और इसी कड़ी में सोनीपत एसटीएफ यूनिट बड़ी गंभीरता से जांच कर रही है. साथ ही पेपर लीक मामले के मुख्य सरगना रोबिन जो कि दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को लगातार गिरफ्तार कर रही है.
परीक्षाओं के लिए वसूलते थे पैसे
आज इसी कड़ी में रोबिन के मुख्य साथी दिशांत जो सीबीआई में बतौर एलडीसी के पद पर तैनात है उसे सीबीआई पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आज उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इससे अन्य मामलों को लेकर के गहनता से पूछताछ हो सके. इस मामले को लेकर सोनीपत एसटीएफ इंचार्ज सतीश देशवाल ने बताया कि पानीपत में दर्ज पेपर लीक मामले में हमने दिशांत निवासी पीपली को गिरफ्तार किया है. यह सीबीआई के दिल्ली मुख्यालय में बतौर एलडीसी के पद पर तैनात था और यह रोबिन गैंग का मुख्य सदस्य है. यह परीक्षार्थियों को पेपर पास करवाने के लिए अलग-अलग परीक्षाओं के अलग-अलग रकम वसूलते थे.
यह भी पढ़ें.
चीन ने अमेरिका को दी धमकी, कहा- हमसे कॉम्पिटिशन पड़ेगा भारी, पैदा हो सकता है टकराव