हरियाणा: खेल मंत्री का सहयोगी बनकर लोगों को ठगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह का सहयोगी बनकर लोगों को नौकरी दिलाने का वादा करके उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
![हरियाणा: खेल मंत्री का सहयोगी बनकर लोगों को ठगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार Haryana: Person cheating people arrested as an associate of Sports Minister हरियाणा: खेल मंत्री का सहयोगी बनकर लोगों को ठगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/12001422/haryana-police.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कुरुक्षेत्र: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह का कथित तौर पर सहयोगी बनकर लोगों को नौकरी दिलाने का वादा करके उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि कुरुक्षेत्र पुलिस ने शनिवार को मनदीप सैनी को गिरफ्तार किया.
आज यहां की एक अदालत ने आरोपी को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने बताया कि कुरुक्षेत्र के तंगोली गांव का निवासी सैनी कथित रूप से लोगों को और उनके परिजनों को नौकरी दिलाने का वादा करके ठगता था.
सुरमी गांव निवासी मायाराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि सैनी ने उसे और सात अन्य लोगों के परिजनों को नौकरी दिलाने के बहाने 78,560 रुपये ऐंठ लिये. मंत्री संदीप सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता में कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि एक व्यक्ति उनका सहयोगी बनकर लोगों को धोखा दे रहा है.
यह भी पढ़ें-
सुशांत सिंह मामले में ऑनलाइन फर्जी खबरें फैलाने को लेकर एक व्यक्ति गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)