हरियाणा: कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य मंत्री विज को किया गया PGI रोहतक शिफ्ट, दूसरी रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
भारत बायोटेक कोविड-19 के संभावित टीके कोवैक्सीन पर काम कर रही है. इस टीके के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए भाजपा के 67 वर्षीय नेता ने स्वेच्छा से आगे आकर खुराक लेने की पेशकश की थी.
कोवैक्सीन टीका लगाने के बाद हुए कोरोना पॉजिटिव
अंबाला के सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि रोहतक अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम विज की हालत की निगरानी कर रही है. गौरतलब है कि विज ने स्वेच्छा से आगे आकर कोविड-19 के संभावित टीके कोवैक्सीन के परीक्षण के तहत पिछले महीने एक टीका लगावाया था. वह पांच दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
विज को कोवैक्सीन का एक टीका लगा था
बता दें कि भारत बायोटेक कोविड-19 के संभावित टीके कोवैक्सीन पर काम कर रही है. इस टीके के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए भाजपा के 67 वर्षीय नेता ने स्वेच्छा से आगे आकर खुराक लेने की पेशकश की थी. उन्हें परीक्षण के लिए दो टीके लगाए जाने थे, जिनमें से एक उन्हें अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में 20 नवंबर को दिया गया था.
कोवैक्सीन की दूसरी खुराक के कुछ दिन बाद बनती है एंटीबॉडी
भारत बायोटेक ने कहा था कि टीके के क्लिनिकल परीक्षण में दो खुराकें 28 दिन के अंतराल पर दी जाती हैं और टीके का प्रभाव दूसरी खुराक देने के दो हफ्ते बाद पता लगाया जाता है. इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भी दखल देना पड़ा था और उसने कहा था कि कोवैक्सीन की दूसरी खुराक देने के कुछ दिन बीतने के बाद इंसान के शरीर में संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी बनती हैं, जबकि विज को सिर्फ एक ही खुराक दी गई थी.
ये भी पढ़ें
असम BTC चुनाव रिजल्ट: BPF सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं
'मिनी-पंजाब' में तब्दील हुआ सिंघु बॉर्डर, किसान आंदोलन का बना नया प्रभावशाली केंद्र