Haryana DSP Surendra Singh Murder: हरियाणा के नूंह जिले स्थित मेवात में माफियाओं ने अवैध खनन को रोकने पहुंचे डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई  (DSP Surendra Singh Bishnoi) की हत्या कर दी. DSP को खबर मिली थी कि खनन माफिया (Mining Mafia) अरावली हिल्स के पास अवैध तरीके से खनन करा रहा है. सूचना मिलते ही DSP सुरेंद्र सिंह अपनी पूरी टीम लेकर मौके पर पहुंच गए. 


जब DSP वहां पहुंचे तब उनकी नजर पत्थर से लदे एक डंपर पर पड़ी. पहले तो उन्होंने उस डंपर को रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर भागने लगा. सिंह ने ड्राइवर को रोकने की कोशिश करते हुए डंपर का पीछा किया और सामने जाकर खड़े हो गए. इस दौरान खनन माफिय के आदमियों ने उनपर डंपर चढ़ा दिया. सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. 


कौन हैं डीएसपी सुरेंद्र सिंह 


न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार डीएसपी सुरेंद्र सिंह हिसार जिले के सारंगपुर गांव के रहने वाले थे और फिलहाल कुरुक्षेत्र में अपने परिवार के साथ रह रहे थे. डीएसपी सुरेंद्र सिंह 1994 में हरियाणा पुलिस में सहायक उप-निरीक्षक (Assistant Sub-Inspector) के पद पर भर्ती हुए थे और कुछ महीनों में रिटायर भी होने वाले थे. 


DSP की हत्या पर गृहमंत्री अनिल विज ने बेखौफ खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि उन माफियाओं को पकड़ने में जितनी फोर्स लगानी पड़े हम लगाएंगे. हम जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ेगे चाहे इसके लिए हमें आसपास के जिलों में भी फोर्स क्यों ना लगानी पड़े. 


वहीं हरियाणा पुलिस ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह के शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि अपराधियों को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.


रणदीप सुरजेवाला का बयान


वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी दिन दहारे DSP की हत्य की निंदा की. उन्होंने कहा कि  'हरियाणा माइनिंग माफिया का अड्डा है, सरकार और माइनिंग माफिया की सांठगांठ, डीएसपी की हत्या की न्यायिक जांच हो.'


ये भी पढ़ें: 


Delhi University: इन सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में खाली पड़े हैं फैकल्टी के कई पद, दिल्ली यूनिवर्सिटी लिस्ट में सबसे आगे


JMI New Session: जामिया में नए एकेडमिक सेशन के लिए ऑफलाइन क्लासेस शुरू, पहले दिन 70 प्रतिशत से अधिक छात्र पहुंचे कैंपस