हरियाणा पुलिस का फैसला, किसानों की ट्रैक्टर रैली की योजना को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों की योजना है कि 26 जनवरी को दिल्ली में आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली का आयोजन करेंगे. ऐसे में किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने अपने कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है.
किसान आंदोलन और गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली निकालने की खबर के बाद हरियाणा पुलिस ने अपने कर्मियों की छुट्टियां अगले आदेश तक के लिए निरस्त कर दिया है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि किसान आंदोलन को देखते हुए राज्य में आपातकालीन अवकाश को छोड़कर सभी छुट्टियां रद्द कर दिया गया है. यह निर्देश गुरुवार को जारी किया गया. कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों की योजना है कि 26 जनवरी को दिल्ली में आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली का आयोजन करेंगे.
बता दें कि ट्रैक्टर परेड को लेकर पुलिस और किसानों के बीच हुई गुरुवार को तीसरे राउंड की बैठक भी बेनतीजा रही. किसान चाहते हैं कि ट्रैक्टर रैली 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली के अंदर आउटर रिंग रोड पर हो, जबकि पुलिस का कहना है कि आप ट्रैक्टर रैली दिल्ली के अंदर ना करके कहीं बाहर कर ले. पुलिस ने रैली के लिए KMP के रास्ते का सुझाव दिया है लेकिन पुलिस के इस सुझाव को किसान मानने को तैयार नहीं है. किसान अपनी बात पर अड़े हुए हैं. ट्रैक्टर रैली को लेकर किसान नेता योगेंद्र यादव ने साफ किया कि रैली 26 जनवरी को दिल्ली के अंदर ही होगी.
गुरुवार को हुई बैठक में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी इंटेलीजेंस दीपेंद्र पाठक, स्पेशल सीपी लॉ एंड आर्डर संजय सिंह, जॉइंट सीपी एस एस यादव समेत हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस के आलाधिकारी मौजूद थे. इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी किसान नेताओं के बीच पुलिस के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही.
मीटिंग खत्म होने के बाद किसान नेताओं का कहना था कि पुलिस ने उन्हें कहा है कि आप 26 जनवरी को दिल्ली में परेड नहीं कर सकते है जिसको लेकर किसान नेताओ का कहना था कि देश भर से जो किसान आ रहे हैं वो 26 जनवरी को गणतंत्र की इज्जत बनाने के लिए तिरंगे की शान बढ़ाने के लिए आ रहे हैं.
कोविड टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और टीके लगाने वालों से बात करेंगे PM मोदी, जानेंगे अनुभव
सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे पर कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में SSR मेमोरियल फंड की शुरुआत