Rajya Sabha Election: हरियाणा में BJP की जीत तय, क्या अजय माकन का खेल बिगाड़ेंगे निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा? समझिए पूरा गणित
Haryana Rajya Sabha Election: हरियाणा में कार्तिकेय शर्मा की राज्यसभा चुनाव में एंट्री ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की नींद उड़ा दी है. एक भी विधायक इधर-उधर हुए तो अजय माकन का खेल बिगड़ जाएगा

Haryana Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) को लेकर काफी उत्सुकता है और माननीयों पर सबकी निगाहें टिकी हैं. प्रदेश की दो सीटों के लिए आज वोटिंग है. पहले ये माना जा रहा था कि बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) एक-एक सीट आसानी से जीत सकते हैं लेकिन अब बीजेपी की एक सीट पर जीत तो तय है लेकिन कांग्रेस का पेंच फंस सकता है. निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) के मैदान में उतरने से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.
हरियाणा में उद्योपति कार्तिकेय शर्मा की राज्यसभा चुनाव में एंट्री ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन (Ajay Maken) की नींद उड़ा दी है. प्रदेश में एक भी विधायक का अगर ईमान डगमगाया को अजय माकन का खेल बिगड़ जाएगा. यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा के 28 विधायकों को रिसॉर्ट में रखा है. वही बीजेपी ने भी हरियाणा के 47 विधायकों को रिसॉर्ट में रखा है.
अजय माकन के लिए क्या है मुश्किलें?
हरियाणा में कार्तिकेय शर्मा के चुनावी मैदान में उतरने से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग का डर था लिहाजा पार्टी ने हरियाणा के 28 विधायकों को रिसॉर्ट में रखा. विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के 'मेफेयर लेक रिसॉर्ट' में पॉलिटिकल हॉलीडे एंजॉय करते रहे थे. 2 जून को कांग्रेस के विधायक रिसॉर्ट पहुंचे थे और अब वोटिंग से ठीक एक दिन पहले चंडीगढ़ के लिए रायपुर से रवाना हुए.
क्या एकजुट रह पाएंगे विधायक?
उधर, बीजेपी ने हरियाणा के 47 विधायकों को रिसॉर्ट में रखा. ये MLA 'ऑबेरॉय सुखविलास स्पा रिसॉर्ट चंडीगढ़' में आनंद उठाते रहें. 8 जून से हरियाणा के बीजेपी विधायकों को रिसॉर्ट लाया गया था. रायपुर में हरियाणा के विधायकों की मेहमाननवाजी के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पूरा भरोसा है कि उनके विधायक एकजुट हैं. लेकिन ये 'टूर पॉलिटिक्स' के अलावा अंक गणित कुछ और ही बयां कर रहा है.
बीजेपी उम्मीदवार का जीतना तय
हरियाणा में BJP ने कृष्ण लाल पंवार को मैदान में उतारा है, जिनका जीतना तय है. कांग्रेस की तरफ से अजय माकन मैदान में हैं लेकिन इनका जीतना पूरी तरह से तय नहीं है क्योंकि यहां निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उद्योपति कार्तिकेय शर्मा मैदान में दांव आजमा रहे हैं. हरियाणा से राज्य सभा चुनाव कार्तिकेय शर्मा की एंट्री से ही माकन की नींव हिल रही है.
क्या है सियासी गणित?
90 सीटों वाले हरियाणा (Haryana) विधानसभा से राज्यसभा (Rajya Sabha) जाने के लिए हर उम्मीदवार को 31 वोट चाहिए. बीजेपी के पास 40 है, मतलब यह है कि बीजेपी के एक उम्मीदवार का जीतना तया है. बीजेपी के पास 9 वोट अधिक हैं. उधर, कांग्रेस की मजबूरी ये है कि उसके विधायक 31 ही हैं, उसमें से भी एक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) नाराज चल रहे हैं. जबकि JJP के 10 और अन्य 9 विधायक कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) के साथ हैं. ऐसे में अजय माकन (Ajay Makan) के लिए उच्च सदन में पहुंचने की राह मुश्किल हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

