Haryana Rajya Sabha Election: हरियाणा (Haryana) में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक तरफ जहां भूपिंदर सिंह हुड्डा ने एक तरह से इस चुनाव को अपनी राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के तौर पर ले लिया है, वहीं हरियाणा से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाए गए पार्टी के कद्दावर नेता अजय माकन खुद भी सक्रिय हैं.


ABP News को उच्च सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को माकन ने नाराज़ चल रहे हरियाणा कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई से खुद बात की. इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने उन्हें उनके पक्ष में वोट करने का भरोसा दिलाया है. वैसे अजय माकन और कुलदीप बिश्नोई के बीच निजी रिश्ते भी करीब दो दशक पुराने हैं. 


क्यों नाराज हैं बिश्नोई?


गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं बनाए जाने से कुलदीप बिश्नोई खासे नाराज़ चल रहे हैं और हुड्डा के घर हुई विधायकों की बैठक में वो नहीं पहुंचे थे.


कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक़, हरियाणा में अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत की संभावनाओं को देखते हुए पार्टी को उम्मीद है कि सभी 31 विधायक ही नहीं कुछ अन्य विधायक भी कांग्रेस के हक में हीं वोट करेंगे. सूत्रों के मुताबिक़ कांग्रेस को कम से कम 34 वोट मिलने की उम्मीद है.


रायपुर में हैं कांग्रेस के विधायक


इस बीच किरण चौधरी ने भी भूपिंदर सिंह हुड्डा से मुलाकात की है. एक दिन पहले ही दिल्ली में दीपेन्द्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के घर पर हरियाणा कांग्रेस (Congress) के विधायकों की भूपिंदर सिंह हुड्डा और अजय माकन के साथ बैठक हुई थी.


इस बैठक के बाद 27 विधायकों को छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक रिसॉर्ट में भेज दिया गया था. कैप्टन अजय यादव के बेटे और विधायक चिरणजीवी राव एक दो दिनों में रायपुर (Raipur) पहुंच जाएंगे. 


Rajya Sabha Election: 18 साल बाद महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए होगा मतदान, शिवसेना-बीजेपी में कांटे की टक्कर?


Sidhu Moose Wala Murder: कैसे गैंगस्टर बना लॉरेन्स बिश्नोई, कौन-कौन गैंग में है शामिल? जानें उसके दुश्मनों के बारे में