हरियाणा ने हथिनी कुंड से छोड़ा पानी, यमुना का जलस्तर ख़तरे के निशान के पार
सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर सुबह 10 बजे 204.83 मीटर के निशान तक पहुंच गया. अधिकारी ने बताया, "सुबह 10 बजे पानी का स्तर 205.06 मीटर तक चढ़ गया." अधिकारी ने कहा कि 'पानी का स्तर आगे बढ़ेगा' लेकिन अभी 'कोई खतरा नहीं है'. वर्तमान जलस्तर खतरे के निशान से 0.23 मीटर अधिक है.
नई दिल्ली: हरियाणा के हथिनीकुंड से पानी छोड़े जाने और लगातार बारिश से शनिवार को यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चढ़ गया. निचले इलाकों के लोगों के घरों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.
सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर सुबह 10 बजे 204.83 मीटर के निशान तक पहुंच गया. अधिकारी ने बताया, "सुबह 10 बजे पानी का स्तर 205.06 मीटर तक चढ़ गया." अधिकारी ने कहा कि 'पानी का स्तर आगे बढ़ेगा' लेकिन अभी 'कोई खतरा नहीं है'. वर्तमान जलस्तर खतरे के निशान से 0.23 मीटर अधिक है.
At 11 am today, 3,11,190 cusec of water was released from Haryana's Hathini Kund Barrage. Currently, Yamuna river is flowing above danger mark in Delhi; Visuals from near Old Iron Bridge in Delhi pic.twitter.com/u6vzpbQP3B
— ANI (@ANI) July 28, 2018
अधिकारी ने कहा, "सुबह 9 बजे हरियाणा ने हथिनीकुंड बैराज से 2,11,874 क्यूसेक पानी छोड़ा - जिसका उपयोग दिल्ली में पीने के उद्देश्यों के लिए किया जाता है - और बाद में पानी अधिक जारी किया जाएगा."