नई दिल्ली: हरियाणा के हथिनीकुंड से पानी छोड़े जाने और लगातार बारिश से शनिवार को यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चढ़ गया. निचले इलाकों के लोगों के घरों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.
सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर सुबह 10 बजे 204.83 मीटर के निशान तक पहुंच गया. अधिकारी ने बताया, "सुबह 10 बजे पानी का स्तर 205.06 मीटर तक चढ़ गया." अधिकारी ने कहा कि 'पानी का स्तर आगे बढ़ेगा' लेकिन अभी 'कोई खतरा नहीं है'. वर्तमान जलस्तर खतरे के निशान से 0.23 मीटर अधिक है.
अधिकारी ने कहा, "सुबह 9 बजे हरियाणा ने हथिनीकुंड बैराज से 2,11,874 क्यूसेक पानी छोड़ा - जिसका उपयोग दिल्ली में पीने के उद्देश्यों के लिए किया जाता है - और बाद में पानी अधिक जारी किया जाएगा."