रेवाड़ी में छात्राओं का संघर्ष रंग लाया, जल गया चूल्हा-खुल गया स्कूल
चंडीगढ़ : हरियाणा के रेवाड़ी के स्कूल में कल तक इंकलाब के शोले धधक रहे थे. लेकन, आज यहां बच्चों की पाठशाला लग रही है. स्कूल अपग्रेड को लेकर अब अनशन समाप्त हो चुका है. गांव का हर आदमी खुश नजर आ रहा है. जिन परिवारों की बेटियां अनशन पर बैठी थी, उनके परिजनों ने भी भोजन त्याग रखा था. अब 8 दिनों बाद घरों में चूल्हा जला है.
मुंह में अपने हाथों से निवाला खिलाया जो 8 दिनों से अनशन पर थी
ऐसे ही एक घर में माँ ने खाना बनाया और सबसे पहले उस बेटी के मुंह में अपने हाथों से निवाला खिलाया जो स्कूल अपग्रेड की लेकर पिछले 8 दिनों से भूखी-प्यासी इंकलाब के सैलाब से गुजर रही थी. स्कूल में आज 11वीं और 12वीं के दाखिले शुरू हो गए. आज 23 विद्यार्थियों ने स्कूल पहुंच कर कक्षाओं में शामिल हूईं.
आज स्कूल में शिक्षा विभाग भी मुस्तैद नजर दिखाई दिया
आज स्कूल में शिक्षा विभाग भी मुस्तैद नजर दिखाई दिया. जिले के शिक्षा अधिकारी धर्मबीर बल्डोदिया भी मौके पर पहुंची थीं. गरीब परिवारों की बेटियों के घर के हालत भी बड़ी दयनीय है. जिनको सरकार के सहारे की जरूरत है. अब देखना यह होगा की गरीबों की मदद करने वाली मौजूदा सरकार इनके लिए क्या कुछ कर पाएगी.