हरियाणा: कोरोना वायरस से फैली महामारी की जंग देश-दुनिया में जारी है. भारत में संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 53 हो गई है जबकि 25 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. इस बीच कोरोना वायरस का साइड इफेक्ट्स ही कहा जा सकता है कि हरियाणा सरकार ने राज्य में चिंविंगम पर पाबंदी लगा दी है.
हरियाणा में चिंविंगम चबाना मना है
हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने चिंविंगम पर सख्त आदेश जारी किया है. राज्य में तीन महीने के लिए इसकी बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई है. चिंविंगम पर राज्य में प्रतिबंध 30 जून तक लागू रहेगा. इस बारे में खाद्य एवं औषधि विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि चिंविंगम चबाना और बेचना मना है.
30 जून तक बिक्री पर लगी रोक
लोगों के स्वास्थ्य की खातिर चिंविंगम से मिलते जुलते उत्पाद पर भी 30 जून तक रोक लगाई जाती है. चिंविंगम चाहे खुला हो या बंद किसी भी तरह से वितरित नहीं किया जा सकता. बता दें कि हरियाणा भी कोरोना वायरस की महामारी से अछूता नहीं है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.
इंदौर: कोरोना की जांच करने गए स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वाले चार आरोपियों पर की गई कार्रवाई