चंडीगढ़: हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को दुकानें और शॉपिंग मॉल्स बंद रहेंगी. हालांकि, जरूरी सामान बेचने वाले दुकानें और शॉपिंग मॉल्स को इससे छूट दी गई है. शनिवार और रविवार को दुकानों और शॉपिंग मॉल के खोलने पर कोई रोक नहीं है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किया.


हरियाणा में कोरोना वायरस की स्थिति


हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1293 नए मामले सामने आये और इस महामारी से 12 और लोगों की मौत हो गई. एक चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब मृतकों की संख्या 646 हो गई है जबकि मामलों की कुल संख्या 59,298 पहुंच गई है.


राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, मौत के 12 मामलों में से रेवाड़ी, पंचकुला और कुरूक्षेत्र में दो-दो लोगों जबकि नूंह, झज्जर, करनाल, रोहतक, गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.


बुलेटिन के अनुसार, इस महामारी के नए मामलों में से गुरूग्राम में 141, सोनीपत में 123, फरीदाबाद में 96, पंचकुला में 94, यमुनानगर में 84, पानीपत में 79, रेवाड़ी में 75, अंबाला में 71 और हिसार में 61 नये मामले सामने आये है. इसके अनुसार राज्य में अभी 9,962 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 48,690 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.


फेसमास्क को लेकर एविएशन रेगुलेटर सख्त, नहीं पहनने पर ‘नो फ्लाई लिस्ट में’ दर्ज हो जाएगा नाम