नई दिल्ली: निशानेबाज मनु भाकर ने इसबार निशाना हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज पर लगाया है. भाकर ने दो महीने बीत जाने के बावजूद इनाम की राशि (दो करोड़ रुपये) नहीं मिलने पर वादे को 'जुमला' करार दिया. जिसके बाद अनिल विज भड़क उठे. उन्होंने भाकर के ट्वीट को घिनौना तक करार दिया.


विज ने ट्विटर पर लिखा, ''मनु भाकर को सार्वजनिक प्‍लेटफॉर्म पर शिकायत करने से पहले खेल विभाग से पुष्टि कर लेनी चाहिए थी. देशभर में सबसे ज्‍यादा इनाम दे रही राज्‍य सरकार की निंदा करना घिनौना है. ट्वीट के अनुसार भाकर को दो करोड़ रुपये दिये जाएंगे.''


उन्होंने कहा, ''खिलाड़ियों में अनुशासन होना चाहिए. भाकर को यह विवाद खड़ा करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. उसे अभी बहुत आगे जाना है, उसे सिर्फ खेल पर केंद्रित रहना चाहिए.''





दरअसल, कल मनु भाकर ने अनिल विज के एक पुराने वादे का स्क्रीनशॉट शेयर किया था. जिसमें मंत्री ने लिखा था, ‘‘मनु भाकर को युवा ओलंपिक में निशानेबाजी का स्वर्ण पदक जीतने के लिये बधाई. ’’ उन्होंने कहा था, ''हरियाणा सरकार इस गोल्ड के लिए मनु भाकर को दो करोड़ की राशि इनाम देगी. पिछली सरकारों में यह राशि मात्र 10 लाख हुआ करती थी.''



अनिल विज के इसे वायदे को लेकर भाकर ने लिखा, ''सर, कृपया इसकी पुष्टि कीजिये कि यह सही है या फिर सिर्फ जुमला ही था.'' 2018 में 16 वर्षीय शूटर मनु भाकर ने युवा ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था.


निशानेबाजी में गोल्डन गर्ल ने बीजेपी के मंत्री के वादे पर 'ठोका' निशाना, पूछा- इनाम जुमला तो नहीं