कल हरियाणा में रैलियोें की 'जंग', 13 जिलों में इंटरनेट बंद
जाटों ने जींद के दो मुख्य मार्ग बंद कर दिए हैं. पंजाब जाने वाले नरवाना पटियाला मार्ग बंद है. इसके साथ ही जींद से चंडीगढ़ जाने वाला नेशनल हाइवे भी बंद है.
![कल हरियाणा में रैलियोें की 'जंग', 13 जिलों में इंटरनेट बंद Haryana suspended mobile internet in 13 districts ahead of Jat, BJP rallies कल हरियाणा में रैलियोें की 'जंग', 13 जिलों में इंटरनेट बंद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/25214200/jat.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: हरियाणा में जाट और गैर जाट के बीच जंग चल रही है. 26 नवंबर को चंडीगढ से दो सौ किलोमीटर दूर जींद में ओबीसी नेता और बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी की रैली होनी है. जाट समाज इसका विरोध कर रहा है. दरअसल बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी जाटों के खिलाफ राजनीति करते हैं. वह जाट आरक्षण के खिलाफ रहे हैं. यही वजह है कि जाट समुदाय इनकी रैली रद्द करवाने पर अड़ा है.
शनिवार को जींद में पुलिस और प्रदर्शनकारी भिड़ गए थे. जाटों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने उनपर डंडे बरसाए और पानी की बौछार मारी. हिंसा की वजह से 13 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक है. जाटों ने जींद के दो मुख्य मार्ग बंद कर दिए हैं. पंजाब जाने वाले नरवाना पटियाला मार्ग बंद है. इसके साथ ही जींद से चंडीगढ़ जाने वाला नेशनल हाइवे भी बंद है.
26 नवंबर को ही जाट नेता सतपाल मलिक की रोहतक में रैली है. यानी कल का दिन हरियाणा में रलियों का रविवार है और हिंसा की आशंका की वजह से पुलिस प्रशासन की नींद उड़ी हुई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)