नई दिल्ली: टिक-टॉक स्टार की चुनावी मैदान में एंट्री में हो रही है. हरियाणा से बीजेपी ने सोनाली फोगाट को मैदान में उतारा है. सोनाल फोगाट को बीजेपी ने पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर सीट से टिकट दिया है. सोनाली फोगाट के टिक टॉक पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं.


जानकारी के मुताबिक राजनीति में आने से पहले सोनाली अभिनेत्री थीं और कुछ सीरियल में काम भी किया है. टिक टॉक पर वीडियो बनाने का शौक रखने वाली सोनाली फोगाट के टिक टॉक पर फॉलोवर्स भी लगातार बढ़ रहे हैं.





आदमपुर विधानसभा सीट पर एक नजर


हिसार जिले में आने वाली आदमपुर विधानसभा सीट भजनलाल परिवार का गढ़ रही है. बता दें कि भजनलाल परिवार के किसी भी सदस्य को आदमपुर विधानसभा सीट पर कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है. खुद कुलदीप बिश्नोई तीन बार इस सीट से विधायक बन चुके हैं. 2014 में भी कुलदीप बिश्नोई इस सीट से चुनाव जीतने में कामयाब हुए. 1967 में भजनलाल ने इस सीट से पहली बार चुनाव में जीत हासिल की थी. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई आदमपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र से करीब 23 हजार वोट से पिछड़ गए थे.


इससे पहले बीजेपी पहलवान बबिता फोगाट को दादरी से और पहलवान योगेश्वर दत्त को बरोदा से अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. इसके अलावा मेवात की पुन्हाना सीट से नौक्षम चौधरी को बीजेपी ने टिकट दिया है. लंदन में रहने वाली नौक्षम चौधरी को बीजेपी ने मौजूदा विधायक रहीश खान का टिकट काटकर उम्मीदवार बनाया गया. बता दें कि बीजेपी ने बुधवार को हरियाणा के लिए अंतिम सूची जारी की. इसतरह से पार्टी ने विधानसभा की सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया.


हरियाणा
सीटें- 90
विधानसभा का कार्यकाल- 2 नवंबर तक
वोटर्स- 1.82 करोड़
बीजेपी सत्ता में
मुकाबला- बीजेपी, कांग्रेस और आईएनएलडी(बंटी हुई)


हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014
यहां साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला था. तब बीजेपी राज्य में 47 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. उस समय राज्य में कांग्रेस सिर्फ 15 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) को पिछले चुनाव में यहां 19 सीटें मिली थी.