हरियाणा: टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार, वीडियो हो रहे वायरल
सोनाली इन दिनों वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक पर खासी सक्रिय हैं और लगातार अपने वीडियो इस एप पर शेयर करती रहती हैं.
नई दिल्ली: हरियाणा की आदमपुर सीट से बीजेपी ने सोनाली फोगाट को चुनाव मैदान में उतारा है. सोनाली फोगाट पहले अभिनेत्री थीं और उन्होंने कुछ टीवी सीरियल में भी काम किया है. सोनाली टिकटॉक पर भी खासी पॉपुलर हैं और इस प्लेटफॉर्म पर उनके एक लाख से अधिक फॉलोअर हैं. खास बात ये है कि जबसे उनको बीजेपी ने टिकट दिया है तब से उनके फॉलोअर लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोनाली इन दिनों वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक पर खासी सक्रिय हैं और लगातार अपने वीडियो इस एप पर शेयर करती रहती हैं.
हालांकि पहले से ही ये तय माना जा रहा था कि सोनाली को इस चुनाव में टिकट दिया जा सकता है. सोनाली फोगाट हरियाणा के बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष भी हैं. उनके पति भी बीजेपी के नेता थे लेकिन रहस्यमयी परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई थी. आपको बता दें कि पिछले सात-आठ साल से सोनाली फोगाट बीजेपी में सक्रिय हैं. टिकट मिलने के बाद उन्होंने अपनी जीत का भरोसा जताया.