हरियाणा: 24 फरवरी से खुलेंगी 3 से 5वीं तक की कक्षा, कोरोना नियमों का होगा कड़ाई से पालन
हरियाणा सरकार ने कक्षा 3 से लेकर पांचवीं तक के स्कूलों को दोबारा खोले जाने की बात कही है. सरकार की ओर से कहा गया है कि स्कूलों को खोले जाने के दौरान कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
![हरियाणा: 24 फरवरी से खुलेंगी 3 से 5वीं तक की कक्षा, कोरोना नियमों का होगा कड़ाई से पालन Haryana to open classes from class 3 to 5 from February 24 Corona rules to be strictly followed हरियाणा: 24 फरवरी से खुलेंगी 3 से 5वीं तक की कक्षा, कोरोना नियमों का होगा कड़ाई से पालन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/20042628/school.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के देशभर में तेजी से फैलने के साथ ही लॉकडाउन लगाया गया था. जिसके कारण देशभर में विद्यालयों को बंद कर दिया गया था. वहीं अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही कई राज्यों में स्कूलों को खोला जा चुका है. अब हरियाणा में भी कक्षा 3 से लेकर पांचवीं तक स्कूलों को 24 फरवरी से दोबारा खोला जा रहा है.
हरियाणा सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा और यह निर्णय सरकारी स्कूलों के साथ-साथ राज्य के निजी स्कूलों पर भी लागू होगा. कक्षा 6 से 12 के छात्रों के लिए स्कूल पहले ही खोले जा चुके हैं. प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करना जरूरी होगा.
उन्होंने कहा कि पूरे स्कूल को तीन विंगों में विभाजित किया जाएगा. अगर किसी विंग में कोई छात्र COVID-19 पॉजिटिव पाया जाता है, तो उस विंग को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा और पूरे स्कूल को साफ कर दिया जाएगा. यदि छात्रों के एक से अधिक विंग में COVID-19 पॉजिटिव पाया जाता है, तो पूरे स्कूल को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा.
कितने कोरोना मरीज?
बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 1 करोड़ 10 लाख के पार पहुंच गए हैं. वर्तमान में देशभर में कोरोना संक्रमित होने वालों की संख्या एक करोड़ दस लाख पंद्रह हजार के पार पहुंच गई है. जिसमें से अभी तक एक लाख 56 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. देश में वर्तमान में एक लाख 48 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है. वहीं अभी तक एक करोड़ 7 लाख 10 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः डेपसांग प्लेन में डिसइंगेजमेंट आसान नहीं, इन वजहों से भारत-चीन के बीच अटक सकता है बड़ा पेंच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)