हरियाणाः कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर वैक्सीन का सही नाम न होने से लोगों में असमंजस
कोविन एप में सामने आई बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. वैक्सीन का डोज लगने के बाद एप की ओर से गलत प्रमाणपत्र भेजे जा रहे हैं. गलत प्रमाणपत्र मिलने के बाद लोगो संशय में हैं.
![हरियाणाः कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर वैक्सीन का सही नाम न होने से लोगों में असमंजस Haryana Vaccine name mix-up on certificates recipients wary of second dose हरियाणाः कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर वैक्सीन का सही नाम न होने से लोगों में असमंजस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/26042649/coronavaccine.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुरुग्रामः कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के करीब दो महीने बाद कोविन एप पर एक बड़ी खामी सामने आई है. गड़बड़ी के कारण कई लोगों को वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट मिलने में देरी हो रही है. जबकि, कई लोगों के सर्टिफिकेट में डोज़ का नाम गलत है. एप में गड़बड़ी होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें महसूस हो रही है और असमंजस की स्थिति बन गई है. गड़बड़ी यहा है कि कई लोगों ने कोविशिल्ड का डोज लिया था लेकिन उन्हें मैसेज कोवैक्सीन का प्राप्त हुआ. इस तरह के मैसेज आने के बाद कोरोना का टीका लेने वालों में संसय की स्थिति बन गई है.
अंग्रेजी वेबसाइट टीओआई के मुताबिक हरियाणा के पलवल जिले के एक व्यक्ति ने कोरोना का टीका कोविशिल्ड लगवाया. मैसेज में उन्हें कोवैक्सीन का प्रमाणपत्र मिला. जिसके बाद वह चौंक गए. कोविशिल्ड का वैक्सीन लगवाने वाले 70 वर्षीय व्यक्ति का पूरा परिवार इस मामले को लेकर चिंतित है.
पलवल की घटना
टीओआई के मुताबिक कोरोना का वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति के बेटे ने बताया कि उनके माता-पिता ने 12 मार्च को पलवल सिविल हॉस्पिटल में कोरोना का टीका दिया गया था. उन्होंने बताया कि मेरी मां को मिले सर्टिफिकेट में साफ लिखा गया है कि कोवैक्सीन का टीका लगा जबकि पिता को कोवैक्सीन का टीका लगने के बाद गलत डोज का प्रमाण पत्र दिया गया. अब मैं दूसरे डोज को लेकर सशंकित हूं.
गुरुग्राम की घटना
गुरुग्राम के रहने वाले तरुण जैन कहते हैं कि चार मार्च को मैं अपनी मां को लेकर सेक्टर 10 के सनराइज हॉस्पिटल गया. वहां टीका लगवाया लेकिन जब टीकाकरण के बाद प्रमाणपत्र डाउनलोड किया तो उसमें सब अलग था. वैक्सीन के साथ-साथ हॉस्पिटल का नाम भी गलत था. प्रमाण पत्र में हॉस्पिटल का नाम पश्चिमी दिल्ली अंकित था.
बीते महीने कोरोना हुआ बेकाबू, जनवरी-फरवरी में जितने मामले आए, अकेले मार्च में दर्ज हुए उतने केस
जम्मू: प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान जारी, 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए बनाए गए 1061 केंद्र
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)