हरियाणा हिंसा: ऑस्ट्रेलिया के बाद बिट्रेन और कनाडा ने भी अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
ब्रिटेन सरकार के ओर जारी एडवाइजरी में भारत जाने वाले यात्रियों को स्थानीय अधिकारियों की सलाह मानने की बात कही गई है. साथ ही स्थानीय मीडिया पर नजर रखने और अपनी यात्रा कंपनी के संपर्क में रहने के लिए भी कहा है.
![हरियाणा हिंसा: ऑस्ट्रेलिया के बाद बिट्रेन और कनाडा ने भी अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी Haryana Violence After Australia Bitrain And Canada Also Issued Advisory To Its Citizens हरियाणा हिंसा: ऑस्ट्रेलिया के बाद बिट्रेन और कनाडा ने भी अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/26075812/APTOPIX-India-Spiritu_AHUJ-compressed1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लंदन: बलात्कार के एक मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार जाने के बाद भारत की यात्रा कर रहे अपने नागरिकों को ब्रिटेन ने सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है. सुरक्षा एडवाइजरी जारी करते हुए बिट्रेन की ओर से आगे भी और बड़ी हिंसा के भड़कने की आशंका जाहिर की गई है.
ब्रिटेन सरकार के ओर जारी एडवाइजरी में भारत जाने वाले यात्रियों को स्थानीय अधिकारियों की सलाह मानने की बात कही गई है. साथ ही स्थानीय मीडिया पर नजर रखने और अपनी यात्रा कंपनी के संपर्क में रहने के लिए भी कहा है.
हरियाणा हिंसा: ऑस्ट्रेलिया ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइज़री, सतर्कता बरतने को कहा
बिट्रेन की ओर से कहा गया है, ‘‘ब्रिटिश उप उच्चायोग और चंडीगढ़ में ब्रिटिश काउंसिल कार्यालय आगे और गंभीर हिंसा भड़कने की आशंका के मद्देनजर सोमवार 28 अगस्त तक बंद रहेंगे. स्थानीय सड़क और रेल यात्रा भी इस अवधि के दौरान प्रभावित रह सकती है.’’
वहीं, कनाडा से मिली एक खबर के मुताबिक वहां की सरकार ने भी भारत की यात्रा कर रहे अपने नागरिकों से सावधानी बरतने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें-
वो शख्स जिसके दोषी करार होते ही फॉलोअर्स बने गुंडे ! आखिर कौन है गुरमीत राम रहीम सिंह ?
गुरमीत राम रहीम रेप का दोषी करार, अभी सेना के पश्चिमी कमांड की अस्थाई जेल में रखा जाएगा
वो शख्स जिसके दोषी करार होते ही फॉलोअर्स बने गुंडे ! आखिर कौन है गुरमीत राम रहीम सिंह ?
बलात्कारी राम रहीम को जेल में मिला VVIP ट्रीटमेंट, बैरक की बजाए AC कमरे में गुजारी रात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)