नई दिल्ली: बलात्कार के एक मामले में राम रहीम सिंह को दोषी ठहराये जाने पर हरियाणा में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई है.

अदालत के फैसले के बाद पंचकूला और आस पास के इलाकों में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा, आगजनी और पुलिस गोलीबारी में कम से कम 30 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 250 अन्य घायल हो गए हैं. एक अधिकारी ने बताया है कि उत्तर भारत के हालात का जायजा लेने के लिए गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, अर्द्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख बैठक में शरीक होंगे.

राजनाथ सिंह ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की है. साथ ही, किसी भी हालात से निपटने के लिए केंद्रीय सहायता मुहैया करने का भरोसा दिलाया है.

अदालत के गुरमीत को दोषी ठहराए जाने के बाद उनके हजारों अनुयायी उग्र हो गए. उन्होंने वाहनों, इमारतों और रेलवे स्टेशनों पर आगजनी की. पंचकूला में शुरू हुई हिंसा हरियाणा एवं पंजाब के अन्य भागों और यहां तक कि दिल्ली में भी फैल गई. दिल्ली में एक बस और एक ट्रेन को आग लगा दी गई.

यह भी पढ़े :

गुरमीत राम रहीम रेप का दोषी करार, अभी सेना के पश्चिमी कमांड की अस्थाई जेल में रखा जाएगा

वो शख्स जिसके दोषी करार होते ही फॉलोअर्स बने गुंडे ! आखिर कौन है गुरमीत राम रहीम सिंह ?

बलात्कारी राम रहीम को जेल में मिला VVIP ट्रीटमेंट, बैरक की बजाए AC कमरे में गुजारी रात