Haryana News: हरियाणा के यश ने अंडर-18 भाला फेंक में जीता स्वर्ण, महिलाओं में दिल्ली की दिशा ने मारी बाजी
Haryana News: जमशेदपुर के जेआरडी टाटा खेल परिसर हुए चौथे AFI ओपन भाला फेंक प्रतियोगिता में हरियाणा के यश ने अंडर-18 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
Haryana News: हरियाणा के 17 साल के यश ने चौथे एएफआई (भारतीय एथलेटिक्स महासंघ) इंडिया ओपन भाला फेंक प्रतियोगिता में रविवार को युवकों के अंडर-18 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. जमशेदपुर के जेआरडी टाटा खेल परिसर में यश ने अपने शुरूआती थ्रो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 67.42 मीटर की दूरी तय की. यह सितंबर 2019 के बाद अंडर-18 स्तर पर किसी भारतीय एथलीट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
उन्होंने इसके बाद 65.21, 63.24, 64.05, 65.46 और 57.85 मीटर की दूरी तय की. फिलहाल जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए इंडिया ओपन भाला फेंक प्रतियोगिता में हरियाणा के बाद मध्य प्रदेश को दूसरा और उत्तर प्रदेश को तीसरा स्थान मिला है. इस दौरान मध्य प्रदेश के हिमांशू मिश्रा ने 66.40 मीटर तक भाला फेंक कर दूसरे स्थान पर जगह बनाई. वहीं उत्तर प्रदेश से सनोज यादव ने 60.92 मीटर भाला फेंक कर कांस्य पदक अपने नाम किया है.
इससे पहले लड़कियों के अंडर-16 वर्ग में दिल्ली की दिशा ने 34.87 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता. दिल्ली की दिशा ने लड़कियों के इवेंट में 34.87 मीटर भाला फेंक स्वर्ण पदक अपने नाम किया. जिसके बाद उत्तर प्रदेश की मुस्कान पटेल ने 34.30 मीटर तक भाला फेंका और सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही. राजस्थान की तनीषा यादव ने 31.20 मीटर तक भाला फेंक कर तीसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई.
इसे भी पढ़ेंः
Galwan Clash: शादी के 15 महीने बाद शहीद हो गए थे पति, अब पत्नी Indian Army में बनी लेफ्टिनेंट