नई दिल्ली: देश के आधे हिस्से में बाढ़ और बारिश का कहर जारी है. राजधानी दिल्ली से लेकर पटना तक एक जैसे हालात हैं. देश भर में बाढ़ बारिश और तूफान से अब तक 539 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी की वजह से दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. हथिनीकुंड बैराज से अब तक करीब 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है. रविवार शाम को यमुना में पानी का स्तर 205.50 मीटर तक पहुंच गया जबकि खतरे का निशान 204.00 मीटर पर है. इसके साथ ही लगातार हो रही तेज बारिश ने भी दिल्ली वालों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है.
यमुना नदी का जल स्तर बढ़ जाने के कारण लोहे के पुल को यातयात के लिए दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है. DM के आदेश पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पुल से गुजरने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है. इसके साथ ही यमुना से लगे निचले इलाकों को भी खाली कराने का आदेश दिया गया है.
किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट पर है. कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की और स्थिति इंतजामों का जायजा लिया. इसके साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने युमना के किनारे इलाकों का दौरा भी किया. पूर्वी दिल्ली के डीएम ने बताया कि सभी तैयारियां कर ली गईं अगर जरूरत पड़ी तो एनडीआरएफ की मदद भी ली जाएगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल ट्वीट किया, ''मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ''हरियाणा ने पांच लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा है. हालात पर चर्चा के लिए आपात बैठक बुलाई. यह पानी कल शाम तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है. प्रशासन जहां से भी लोगों को निकालकर ले जा रहा है, वहां पर उनसे सहयोग करने को कहा जा रहा है. सारे विभाग हाई अलर्ट पर हैं. बाढ़ से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति के लिए नियंत्रण कक्ष का नंबर 1077 है.''
आज कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों पर मॉनसून मेहरबान रहेगा और राजधानी लखनऊ से लेकर वाराणसी तक जमकर बरसेंगे बादल. पटना, गया, भागलपुर और धनबाद सहित नार्थ झारखंड और बिहार के कई शहरों में आज भी मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है. सेंट्रल इंडिया के कुछ हिस्सों में मॉनसून एक्टिव हो गया. उत्तरी छत्तीसगढ़ और नार्थईस्ट एमपी में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
सूरत, अहमदाबाद, मुंबई सहित गुजरात और महाराष्ट्र की तटीय शहरों में हल्की बारिश की संभावना है. उत्तर भारत की बात करें तो नार्थ पंजाब, नार्थ हरियाणा, नार्थवेस्ट यूपी में हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार कम हैं. हालांकि एक-दो स्थानों पर मॉनसूनी बौछारें गिर सकती हैं. उधर उत्तराखंड के पूर्वी शहरों में मूसलाधार बारिश बने रहने के आसार हैं. चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल जैसे पूर्वी शहरों में लैंडस्लाइड की आशंका है. कश्मीर और हिमाचल में हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है.