नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज बीजेपी में शामिल हो गई. पार्टी ने आज दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सदस्यता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की. सपना चौधरी को इसी दौरान सदस्यता दिलाई गई. इस मौके पर बीजेपी महासचिव शिवराज सिंह चौहान, रामलाल, डॉ हर्षवर्धन जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद थे.


बीजेपी में शामिल होने के बाद सपना चौधरी ने कहा, ''बीजेपी में शामिल होने के लिए कुछ सोचना जरूरी नहीं था. मैं जमीन से जुड़ी हुई हूं. पार्टी के हर एक काम से प्रभावित हूं.''





ध्यान रहे कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर विवाद हुआ था. प्रियंका गांधी और अन्य नेताओं के साथ उनकी तस्वीर आई थी और दावा किया गया था कि वह कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं. हालांकि बाद में सपना चौधरी ने इससे इनकार किया था.


इसके बाद सपना चौधरी दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ नजर आईं और उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार किया. तब उन्होंने कहा था कि वे सिर्फ दोस्त के नाते मनोज तिवारी के लिए प्रचार कर रही हैं.