क्रिकेटर मोहम्मद शमी को बड़ी राहत, पत्नी हसीन जहां के आरोपों पर कोर्ट से क्लीन चिट
इसी साल मार्च में हसीन जहां मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा और विवाह के बाद दूसरी महिलाओं से संबंध रखने की शिकायत दर्ज कराई थी.
कोलकाता: क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कोलकाता की निचली अदालत से बड़ी राहत मिली है. पत्नी हसीन जहां के घरेलू हिंसा वाले आरोप मे कोर्ट ने शमी को कल क्लीन चिट दे दी. इसी साल मार्च में हसीन जहां मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा और विवाह के बाद दूसरी महिलाओं से संबंध रखने की शिकायत दर्ज कराई थी. जहां ने शमी की अन्य महिलाओं के साथ वाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर पर हुई बातों के स्क्रीनशॉट अपने फेसबुक पोस्ट पर साझा किए थे.
जहां का दावा किया था कि कि शमी और उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी हत्या का भी प्रयास किया. उन्होंने कहा कि उनके परिवार में हर किसी ने मुझ पर जुल्म किया. उनकी माता और भाई मुझे अपशब्द कहते थे. यह शोषण सुबह के 2 से 3 बजे तक जारी रहता था. यहां तक कि उन्होंने मुझे मारने की कोशिश भी की.
पत्नी के आरोपों को भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खारिज किया था. तब उन्होंने कहा था कि यह जितनी भी न्यूज हमारी निजी जिंदगी के बारे में चल रही है, ये सब सरासर झूठ है, ये हमारे खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है और यह मुझे बदनाम करने और मेरा गेम खराब करने की कोशिश की जा रही है.