मुजफ्फरनगर: आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने आज मुजफ्फरनगर में विरोध प्रदर्शन का एलान किया है. जयंत चौधरी आज सुबह 11 बजे मुजफ्फरनगर के जीआईसी इंटर कॉलेज मैदान में विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस प्रदर्शन को ‘लोकतंत्र बचाओ’ का नाम दिया गया है.


गौरतलब है कि 4 अक्टूबर को जयंत चौधरी रेप पीड़िता के परिजन से मुलाकात करने गए थे लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें और आरएलडी कार्यकर्ताओं को रोका गया. आरएलडी नेता जयंत चौधरी पर भी पुलिस ने लाठियां बरसाईं, हालांकि कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचाते हुए घेरा बना लिया.


इस दौरान आरएलडी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का भारी हंगामा हुआ था. इसके बाद जयंत चौधरी ने ट्वीट किया,  “आपको लाठी चलाने का हक है, मेरा अपने लोगों के साथ खड़े होने का हक है. खूब लाठी चलाओ, हमारा निश्चय उतना ही मजबूत होगा. आठ अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में मिलेंगे.” इसके अलावा जयंत चौधरी कृषि कानून के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन करेंगे.






कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पुलिस के व्यवहार की निंदा की थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी पर यूपी पुलिस द्वारा किया गया ये व्यवहार बहुत ही निंदनीय है. विपक्षी नेताओं पर इस तरह की हिंसा? ये यूपी सरकार के अहंकार और सरकार के अराजक हो जाने का सूचक है. शायद ये भूल गए हैं कि हमारा देश एक लोकतंत्र है. जनता इन्हें ये याद दिलाएगी.”


इसके अलावा भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भी योगी सरकार को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था, “आज मीडिया के साथियों के साथ बदसलूकी व जयंत चौधरी जी पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज सरकार की निरंकुशता को दिखाता है. अपराधियों को संरक्षण देने वाली योगी सरकार विपक्षी नेताओं को पीड़िता का दुख बांटने भी नहीं दे रही है. सत्ता का इतना अहंकार ठीक नहीं योगी जी.”


हाथरस मामला: PFI ने जारी किया बयान, कहा- मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए आरोप लगाए गए