Hathras Case Live Updates: हाथरस केस की सीबीआई जांच होगी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए आदेश

पीड़िता के परिवार ने कहा कि पुलिस को ये बताना चाहिए कि उन्होंने किसको जलाया है. परिवार ने डीएम प्रवीण कुमार पर धमकाने का आरोप लगाया है. परिवार ने यूपी पुलिस पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. उन्होंने ये भी कहा कि किसी से बात नहीं करने दी. बाहर नहीं निकलने दिया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 03 Oct 2020 08:43 PM
हाथरस गैंगरेप केस की सीबीआई जांच होगी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके आदेश दे दिए हैं. आज उत्तर प्रदेश अपर सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र ने परिवार से मुलाकात की थी. जानकारी के मुताबिक इसी मुलाकात में परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की थी. परिवार का कहना था कि हमें उत्तर प्रदेश की पुलिस पर भरोसा नहीं है. बता दें कि परिवार ने जिलाधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाए गए थे. जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई हो सकती है.

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''राहुल जी ने कहा कि हर तरह की मदद के लिए कांग्रेस पार्टी साथ है. परिवार काफी डरा हुआ है, डीएम ने भी डराने का काम किया है. परिवार डीएम का तबादला चाहता है.''
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा, "पीड़ित परिवार न्यायिक जांच चाहता है. परिवार वाले बेटी का चेहरा भी नहीं देख पाए. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा.''
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा, "हम इस दुख में पीड़ित परिवार के साथ हैं. सरकार इन्हें डरा रही है, धमका रही है. इन्हें सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है. सुरक्षा देने में यूपी सरकार फेल रही है. इन्हें धमका कर कागजों पर दस्तखत करवाए गए हैं.'' जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी से कहा कि हमें न्याय दिलवाइए.

जानकारी के मुताबिक कमरे के अंदर आते ही प्रिंयका गांधी ने पीड़ित लड़की की मां को गले लगा लिया. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से उनका दर्द पूछा. परिवार ने अपनी आप बीती सुनाई. इसके साथ ही जानकारी है कि कांग्रेस की तरफ से सिर्फ तीन नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अधीर रंजन चौधरी ही मौजूद हैं.

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़िता के परिवार से बंद कमरे में मुलाकात कर रहे हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ मुलाकात के दौरान पीड़िता की मां, पिता और भाई मौजूद हैं. पीड़ित परिवार से राहुल-प्रियंका की इस मुलाकात को पांच से सात मिनट हो गए हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में दोनों नेता पीड़ित के घर पर पहुंचेंगे. ताजा जानकारी के मुताबिक दोनों नेता गांव में पहुंच गए हैं. बता दें यूपी सरकार ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत पांच लोगो को जाने की इजाजत दी थी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी थोड़ी देर में ही हाथरस पहुंचने वाले हैं. राहुल और प्रियंका गांधी गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत पांच लोगों को हाथरस आने की इजाजत दी गयी थी. दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

यूपी सरकार के इजाजत मिलने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का दिल्ली नोएडा बॉर्डर को पार कर गया है. राहुल और प्रियंका गांधी के साथ कुछ और बड़े नेता मौजूद हैं. डीएनडी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और यूपी पुलिस के बीच झड़प भी हुई, पुलिसे ने इस दौरान हल्का लाठीचार्ज भी किया.

अवनीश अवस्थी ने आगे कहा, ''मुख्यमंत्री ने एसआईटी का गठन किया है, एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है. एसआईटी की पहली रिपोर्ट कल चार बजे मिली. मुख्यमंत्री ने कल एसपी, सीओ, इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने का आदेश दिया. एसआईटी की जांच चल रही है, परिवार वालों ने जो भी नोट करवाया, एसआईटी उसका संज्ञान लेगी. एक एक चीज पर हम समाधान करने का प्रयास करेंगे. गांव में सुरक्षा का व्यवस्था स्थाई रूप से बनी रहेगी.''
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अवनीश अवनीश अवस्थी ने कहा, ''मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम परिवार से मुलाकात करें, बेहद दुखद घटना है. परिवार के प्रत्येक सदस्य उनके पिता, भाई, छोटा भाई, भाभी, बहन सभी से मुलाकात की और बात की. हमने आश्वत किया है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे.''
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस जाने की इजाजत दे दी है. राहुल-प्रियंका समेत सिर्फ पांच लोगों को ही हाथरस जाने की इजाजत दी गई है. इसके साथ ही कहा गया है कि सोशल डिसटेंसिंग के सभी नियमों का पालन करना होगा.राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और सांसद अधीर रंजन चौधरी को हाथरस जाने की इजाजत दी गई है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "क्या न्याय को कोई रोक पाया है? क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवार से मिलने से कोई रोक सकता है? कायर भारतीय जनता पार्टी और कायर आदित्यनाथ अगर यह समधते हैं कि वो पुलिस की लाठियों के साए में दलित परिवार को कुचल देंगे तो वो गलत समझते हैं. कायर भाजपा होश में आओ, हम अपराध नहीं कर रहे. एबीपी न्यूज़ को विशेष धन्यवाद, जिस प्रकार से आपने दिखाया कि आदित्यनाथ ही दोषी है.''
कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद ने कहा, ''हमें किसी भी प्रकार की इजाजत नहीं है, हम पीड़िता के परिवार के मुलाकात करने जा रहे हैं. इससे ज्यादा खराब बात क्या हो सकती है कि एक परिवार को अपनी बेटी की अंत्योष्टि में शामिल नहीं होने दिया गया. ऐसे में अगर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी परिवार से मिलकर संवेदन जताना चाहते हैं तो क्या गलत है.''
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल ना होने देने की पूरी तैयारी कर ली गई है. नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा, "वो धारा 144 का उल्लंघन कर रहे हैं. हम यहां पर लोगों की भीड़ को रोकने के लिए तैनात हैं. कोरोना के बीच हम लोग शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. जनहित में उन्हें नहीं आना चाहिए.''


कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 35 सांसदों के डेलीगेशन के साथ हाथरस जाने के लिए निकले हैं. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी एक ही गाड़ी में मौजूद हैं, प्रियंका गांधी खुद गाड़ी चला रही हैं. राहुल गांधी को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. दो दिन पहले भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हाथरस जाने की कोशिश की थी लेकिन उस दौरान उन्हें रोक दिया गया. पुलिस ने एहतियातन राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई लोगों को हिरासत में लिया था.

पीड़िता के परिवार ने कहा कि अगर आज से पहले किसी रेप पीड़ित परिवार का नार्कों टेस्ट हुआ होगा तो हम भी नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं. हमने डीएम के व्यवहार को लेकर भी बात की, उनसे भी बात करें.

पीड़िता की भाभी ने अधिकारियों से मुलाकात के बाद कहां कि हमारे सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे तब तक कोई मांग मंजूर नहीं है. पीड़िता के भाई ने कहा कि हमने अधिकारियों के कहा कि शव की एक तस्वीर ही दिखा देते जिससे हम घर पर श्रद्धांजलि दे देते. उन्होंने कहा कि वक्त को तो अब पीछे नहीं ले जा सकते, एसआईटी की टीम आएगी और आपसे बात करेंगे.
DGP एच सी अवस्थी और अपर प्रमुख सचिव से पीड़ित परिवार ने सवाल किया है कि हमारी बेटी का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार क्यों किया गया. साथ ही डीएम के रवैये की शिकायत भी की. दोनों ने बात करने करने दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

पीड़िता के परिवार के मुलाकात के बाद अवनीश अवस्थी ने कहा, ''हम लोग ने परिवार के एक एक सदस्य से बात की, उन्होंने कई सारी बातें की हैं. जिनका हम समाधान निकालेंगे. एसआईटी के अधिकारी आकर बात सुनेंगे, हर चीज का समाधान निकालेंगे. अभी पुलिस लाइन जा रहे हैं, वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.''
DGP एच सी अवस्थी और अपर प्रमुख सचिव की पीड़ित परिवार से मुलाकात खत्म हो गई है. उन्होंने परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है.
DGP एच सी अवस्थी और अपर प्रमुख सचिव ने पीड़िता की दादी से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने पीड़िता के पिता से भी बातचीत की. पीड़िता की भाभी और मां ने रो-रोकर अपना हाल बयान किया. ये दोनों पिछले 35 मिनट से पीड़ित के घर में मौजूद हैं.
DGP एच सी अवस्थी और अपर प्रमुख सचिव पीड़ित परिवार के घर में मौजूद हैं. अब तक दोनों परिवार के लोगों से 30 मिनट की बातचीत पूरी कर चुके हैं.
DGP एच सी अवस्थी और अपर प्रमुख सचिव पीड़ित परिवार के घर में मौजूद हैं. यहां वे परिवार के लोगों से बातचीत कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी हाथरस के लिए निकलने वाले हैं.
उत्तर प्रदेश के DGP एच सी अवस्थी और अपर प्रमुख सचिव गृह पीड़ित परिवार के घर पहुंच गए हैं. परिवार से मुलाकात करेंगे.
पीड़िता के भाई ने बताया कि डीएम प्रवीण कुमार ने परिवार की महिलाओं को धमकाया. डीएम पर परिवार ने कई तरह के आरोप लगाए हैं.
ABP न्यूज द्वारा पीड़िता का बयान दिखाने के बाद बीजेपी नेता विनय कटियार ने फोन काट दिया. उन्होंने अपने बयान में कहा कि लड़की के साथ कोई रेप नहीं हुआ है. योगी राज में कोई गड़बड़ी नहीं हो सकती है.
हाथरस मामले में बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा है कि मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. ये सब बेकार की बातें हैं.
हाथरस में मीडिया को एक बार फिर से रोकने की कोशिश की गई है. अधिकारियों का हवाला देकर पुलिस ने मीडिया को पीड़िता के घर से बाहर जाने के लिए कहा गया है. परिवार ने मुख्य गृह सचिव और डीजीपी से अकेले में बात करने से इंकार कर दिया है.
सृमति ईरानी ने कहा कि अधिकारियों पर कार्रवाई की भी गई है. मोदी सरकार महिला सुरक्षा के लिए काम कर रही है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि हाथरस में पीड़िता को जरूर न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि SIT जांच के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
परिवार का आरोप है कि हम पर प्रेशर बनाया गया. हमें घर से बाहर नहीं निकलने दिया. घर में सब्जी और दूध भी नहीं लाने दी. छोटे-छोटे बच्चे दूध मांगते रहे. हमें अस्थियां तक लेने जाने नहीं दिया गया.
यूपी के मुख्य गृह सचिव अवनीश अवस्थी हाथरस आ रहे हैं. साथ ही डीजीपी हितेश चंद्र भी हाथरस के लिए रवाना हो चुके हैं. माना जा रहा है कि दोनों पीड़ित परिवार से मुलाकात करने आ रहे हैं.
पीड़िता के भाई ने बताया कि हम पर प्रेशर बनाया गया. उन्होंने कहा कि प्रशासन कह रहा है लड़की के साथ कुछ नहीं हुआ, अगर ऐसा है तो हमारी बहन की मौत कैसे हुई और उसकी बॉडी हमें क्यों नहीं दी गई.
परिवार का कहना है कि हम अस्थियां चुनने इसलिए नहीं जा रहे कि हमें क्या पता कि हमारी बेटी का शव था या किसी और का, हमें चेहरा तो दिखाया नहीं गया.
पीड़ित परिवार ने बताया कि DM ने उनसे कहा कि तुम्हारे खाते में 25 लाख रुपये आ गए हैं अब चुप हो जाओ. अगर तुम्हारी बेटी कोरोना से मरती तो मुआवजा नहीं मिलता.
परिवार ने खुलासा करते हुए बताया कि कल घर में कोई SIT की टीम नहीं आई. सिर्फ पुलिस घर पर आई थी. हमें किसी ने घर से बाहर नहीं निकलने दिया. प्रशासन ने एसआईटी के नाम पर एबीपी न्यूज को परिवार से मिलने से रोका था.
पीड़िता के परिवार ने मांग की है कि जैसे हमारी बेटी जली वैसे ही चारों दरिंदों को जलाया जाए. हमें पुलिस पर बिल्कुल भरोसा नहीं है. परिवार ने ये भी कहा कि आप बॉडी नहीं देख पाओगे. डीएम ने परिवार से कहा कि पोस्टमार्टम हुई बॉडी को देख लोगे तो खाना नहीं खा पाओगे.
पीड़ित परिवार ने यूपी पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़िता की बहन ने खुलासा किया है कि पुलिसवाले हमारे घर पर भी बैठते हैं औ आरोपियों के घर पर भी बैठते है. ऐसे में हमें यूपी पुलिस पर बिल्कुल भरोसा नहीं है.
पीड़िता के परिवार ने कहा कि पुलिस ने किसके कहने पर हमारी बेटी को जलाया है. उन्होंने ये भी कहा कि मीडिया को इजाजत देना प्रशासन की एक चाल है.
पीड़िता के परिवार ने कहा कि पुलिस को ये बताना चाहिए कि उन्होंने किसको जलाया है. परिवार ने डीएम प्रवीण कुमार पर धमकाने का आरोप लगाया है.
पीड़िता के परिवार ने ABP न्यूज को बताया कि हमें डराया धमकाया गया. किसी से बात नहीं करने दी. बाहर नहीं निकलने दिया. परिवार ने डीएम पर भी आरोप लगाए हैं.
पीड़िता के भाई ने ABP न्यूज की टीम को बताया कि हम सभी का फोन सर्विलांस पर डाला गया है. डीएम ने हमें धमकाया है.
ABP न्यूज की टीम पीड़िता के घर पहुंच गई है. यहां सबसे पहले एबीपी न्यूज की टीम पहुंची है. टीम पीड़ित के परिवार से बात कर रही है.
ABP न्यूज की मुहिम का बड़ा असर देखने को मिला है. मीडिया को पीड़िता के गांव के अंदर जाने की इजाजत मिल गई है. थोड़ी देर में एबीपी न्यूज की टीम पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात करेगी.
हाथरस मामले को लेकर सीएम योगी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में DGP एचसी अवस्थी भी पहुंच गए हैं. उनके अलावा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी एचसी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, ADG LO प्रशांत कुमार भी बैठक में मौजूद हैं.
राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी यूपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार नैतिक रूप से भ्रष्ट है. सरकार का ये व्यवहार देश को मंजूर नहीं होगा.

हाथरस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पीड़ित परिवार द्वारा यूपी सरकार और पुलिस का ये व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं है.

हाथरस में मीडिया के साथ हुए खराब व्यवहार से दुखी मुख्यमंत्री ने सूचना विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया है. सीएम के साथ सूचना विभाग के अधिकारियों और मुख्यमंत्री के सलाहकारों की बैठक जारी है. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आज फिर एक बार हाथरस जाएंगे. दोपहर तक राहुल गांधी कांग्रेस सांसदों के साथ हाथरस जा सकते हैं. उन्होंने कहा है कि मुझे कोई नहीं रोक सकता है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाथरस मामले में CBI जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की CBI या फिर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए. मायावती ने कहा कि शुरुआती जांच से जनता संतुष्ट नहीं है. न्याय के लिए राष्ट्रपति को दखल देना चाहिए.
हाथरस मामले को लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन किया गया. विधानसभा के बाहर कचरा फैंककर प्रदर्शन किया गया. भीम आर्मी के लोगों ने असेंबली के बाहर कचरा फैंककर विरोध प्रदर्शन किया. इससे पहले मुरादाबाद में भी दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर प्रदर्शन किया गया था.
इस मामले में अभी तक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता के परिवार से बात भी की थी. मुख्यमंत्री ने परिवार के लिए 25 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया गया था. रात में पीड़िता का शव जलाने पर सीएम ने खेद जताया था.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ACS Home अवनीश अवस्थी और DGP HC अवस्थी आज हाथरस जा सकते हैं. डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर योगी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं.

DM के आदेश पर ABP न्यूज़ की टीम को पीड़ित परिवार के घर जाने से रोका गया है. SDM का कहना है कि जब डीएम का आदेश आएगा तब ही एबीपी न्यूज की टीम को पीड़िता के परिवार वालों से मिलने दिया जाएगा.
हालांकि अभी तक जिले के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर भी सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए सीएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से कुछ नहीं होगा. प्रियंका गांधी ने हाथरस मामले में मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जिले के एसपी सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. एसपी विक्रांत वीर सिंह, क्षेत्राधिकारी (सीओ) राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर जगवीर सिंह और हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित कर दिया गया है. वहीं अब राज्य सरकार ने पीड़ित और आरोपी के दोनों पक्षों और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का नार्को टेस्ट करवाए जाने की बात कही है.
ABP News की मुहिम के बाद योगी सरकार ने शुक्रवार को जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) और चार अन्य पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से नए एसपी विनीत जायसवाल ने आधी रात को कार्यभार संभाल लिया है. फिलहाल स्थानीय अधिकारियों ने साफ किया कि मीडिया को पीड़िता के गांव में जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

बैकग्राउंड

हाथरम गैंगरेप मामले में एबीपी न्यूज ने जिस तरह से डटे रहकर पीड़िता के लिए आवाज बुलंद की थी, उसका असर रात को देखने को मिला और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आखिरकार मामले में कार्रवाई करनी पड़ी. शुक्रवार रात जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी ) समेत चार अन्य पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया. पीड़िता के परिवार से किसी को भी मिलने नहीं दिया जा रहा है. परिवार का आरोप है कि उनकी इजाजत के बगैर उनकी बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसके बाद से ही पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे थे.


 


विनीत जायसवाल को सौंपा चार्ज
इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) की टीम बनाई गई. इस एसआईटी की ही प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर हाथरस के एसपी विक्रांत वीर सिंह, क्षेत्राधिकारी (CO) राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर जगवीर सिंह और हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित कर दिया गया. अब हाथरस का एसपी विनीत जायसवाल को बनाया गया है. जायसवाल ने देर रात हाथरस का कार्यभार भी संभाल लिया है. उन्हें शामली से बुलाया गया है.


 


होगा नार्को टेस्ट
इसके साथ ही दोनों पक्षों (पीड़ित और आरोपी) और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का नार्को टेस्ट करवाए जाने का निर्देश दिया गया है. निर्देश में कहा गया कि एसपी विक्रांत वीर को लापरवाही और शिथिल पर्यवेक्षण के लिए निलंबित किया गया है.


 


राहुल-प्रियंका आज फिर जा सकते हैं हाथरस
इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी आज एक बार हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने जा सकते हैं. बता दें गुरुवार को भी राहुल और प्रियंका गांधी ने हाथरस जाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें वहां जाने से रोक दिया गया था. इस दौरान राहुल गांधी के साथ धक्कामुक्की भी हुई और उनके हाथ में चोट आई.


 


चार आरोपी की गिरफ्तारी
इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पीड़िता के परिवार से सीएम योगी आदित्यनाथ ने बात की थी. परिवार के लिए 25 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया गया था. रात में पीड़िता का शव जलाने पर सीएम ने खेद जताया था.


 


डटी रही एबीपी न्यूज़ की टीम
हाथरस में डीएम का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मीडिया एक दिन में चला जाएगा हम यहीं रहेंगे, लेकिन एबीपी न्यूज की टीम पीड़िता के इंसाफ के लिए देर रात तक डटी रही. एबीपी न्यूज़ की टीम की मांग है कि हमें पीड़िता के परिवार वालों से मिलने दिया जाए.


 


ये भी पढ़ें



हाथरस मामला: ABP News की मुहिम जारी, एसपी सहित पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

हाथरस मामलाः नए एसपी विनीत जायसवाल ने आधी रात को कार्यभार संभाला, एसपी समेत पांच पुलिस कर्मी हुए थे सस्पेंड

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.