जम्मू: हाथरस की घटना को लेकर जम्मू में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने पीड़ित लड़की को न्याय दिलाने को लेकर प्रदर्शन किया. इस मामले पर कांग्रेस महिला मोर्चा ने शहर में मशाल जुलूस निकाल कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की.


हाथरस की 19 साल की मासूम बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए जम्मू में लोग सड़कों पर उतरे. गुरूवार शाम इस मामले को लेकर कांग्रेस की महिला मोर्चा ने शहर में मशाल जुलूस निकाला. महिला मोर्चा का आरोप है कि इस मासूम पीड़ित महिला को न केवल रेप करने के बाद मारा गया बल्कि इसका अंतिम संस्कार भी हिंदू रीति रिवाज से नहीं हुआ. हाथरस मामले के बहाने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि योगीराज के दौरान उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.


बीजेपी पर दोगलेपन का आरोप लगाते हुए कांग्रेस महिला मोर्चा ने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' का नारा दे रही है और वहीं दूसरी तरफ इस तरह की घटनाएं बेटियों को बचाने पर कई सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस महिला मोर्चा ने इस घटनाक्रम पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा है.


बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा हाथरस पीडि़ता के परिजनों से मिलने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने राहुल गांधी के साथ धक्कामुक्की भी की. राहुल और प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं कांग्रेस ने कहा है कि वह देश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी.