Hathras Stampede: हाथरस हादसे में मारे गए अन्य राज्यों के लोग, क्या उन्हें भी मिलेगा मुआवजा? जानें
Hathras Stampede: हाथरस में मची भगदड़ में 121 श्रद्धालुओं की मौत हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दूसरे राज्य के श्रद्धालु भी शामिल हैं. इस घटना में हाथरस के सबसे अधिक 22 लोग मारे गए हैं.
Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सत्संग के बाद मची भगदड़ में मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के छह श्रद्धालुओं की मौत हुई है. प्रदेश सरकार इन सभी लोगों के परिजनों को भी सहायता राशि प्रदान करेगी. हाथरस जिले के फुलरई गांव में मंगलवार (2 जुलाई) को नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा के कार्यक्रम में लाखों श्रद्धालु जुटे थे. इस दौरान मची भगदड़ में 121 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. घटना में 31 अन्य घायल हुए हैं.
इन राज्यों के श्रद्धालुओं की भी हुई मौत
लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, घटना में जान गंवाने वाले लोगों में मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के श्रद्धालु शामिल हैं. बयान में बताया गया है कि भगदड़ में प्रदेश के 17 जिलों के श्रद्धालुओं की भी मृत्यु हुई है. जिला प्रशासन की ओर से जारी मृतकों की सूची में छह मृतक अन्य राज्यों से है, जिनमें मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक, हरियाणा के पलवल से एक और फरीदाबाद से तीन, जबकि राजस्थान के डीग से एक श्रद्धालु शामिल हैं.
यूपी के अलग-अलग शहरों के श्रद्धालुओं की मौत
उत्तर प्रदेश में हाथरस के सबसे अधिक 22 लोग मारे गए हैं, जबकि आगरा के 17, अलीगढ़ के 15, एटा के 10, कासगंज और मथुरा के 8-8, बदायूं के 6, शाहजहांपुर और बुलंदशहर के 5-5, औरैया और संभल के 2-2 तथा ललितपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और उन्नाव के एक-एक श्रद्धालु की घटना में मृत्यु हुई है.
कुल 121 में से अब तक 112 शवों की शिनाख्त हुई है, जिसमें से 113 महिलाएं, छह बच्चे (पांच लड़के और एक लड़की) और दो पुरुष शामिल हैं. प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम/हेल्पलाइन नंबर 05722-227041, 42, 43, 45 भी जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया था.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में एक सत्संग के बाद हुई भगदड़ की घटना में साजिश की आशंका जाहिर करते हुए बुधवार (3 जुलाई) को न्यायिक जांच कराने का भी ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें : Exclusive: 'उम्मीद करता हूं दूसरे विपक्षी नेता भी...', राहुल गांधी की तारीफ कर क्या बोले मौलाना अरशद मदनी?