Hathras Stampede Latest Updates: हाथरस हादसे के बाद से सूरजपाल उर्फ भोले बाबा फरार है. लोग उसके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस बीच वकील एपी सिंह बाबा के डिफेंड में आ गए हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई है, जिस पर बाबा की तरफ से एपी सिंह सुनवाई करेंगे.
एपी सिंह गुरुवार (4 जुलाई 2024) देर रात अचानक मैनपुरी स्थित बाबा के मुख्य आश्रम पहुंचे. उन्हें देख हर कोई दंग रह गया. सबको हैरानी इस बात की हो रही थी कि जब बाबा का अता पता नहीं है तो आखिर वकील इतनी रात यहां किससे मिलने पहुंचे हैं.
मीडिया और पुलिस को देखकर अंदर नहीं गए वकील
एपी सिंह को देखकर जब मीडिया ने उनसे आने के कारण पूछा तो वह अलग-अलग बातें करते दिखे. इस बीच पुलिस भी वहां नजर आई, जिसे देख वकील एपी सिंह वहां से भाग निकले. वकील गेट से अंदर नहीं जा पाए. उन्हें बाहर से ही लौटना पड़ा. एपी सिंह ने मीडिया से कहा कि मैं आप लोगों के बुलाने पर आया हूं. बाबा यहां नहीं हैं, इसलिए उनसे मिलने क्यों आऊंगा.
मैनपुरी के आश्रम में मिली है बाबा की आखिरी लोकेशन
बता दें कि मैनपुरी का यह वही आश्रम है जहां 2 जुलाई को हादसे के बाद बाबा पहुंचा था. 2 जुलाई को दोपहर 3 बजे से लेकर 4:35 तक बाबा की लोकेशन इसी आश्रम के पास बताई जा रही थी. 4:35 के बाद से बाबा का फोन ऑफ हो गया. इसके बाद से बाबा का अता पता नहीं है. सूरजपाल को इस आश्रम के अंदर जाते बहुत लोगों ने देखा, लेकिन बाहर आते किसी ने नहीं देखा. लेकिन उसके सेवादार बता रहे हैं कि बाबा आश्रम में नहीं हैं. इस बीच बड़ा सवाल ये है कि बाबा अगर आश्रम में नहीं है तो गया कहां. या फिर वह इसी आश्रम के अंदर छिपा हुआ है.
ये भी पढ़ें