Hathras Stampede Latest News: हाथरस हादसे में बेशक पुलिस ने 6 लोगों को अरेस्ट कर लिया है, लेकिन बाबा को लेकर अब भी पुलिस बचती नजर आ रही है. बाबा सूरजपाल अब तक सामने नहीं आया है. बाबा कहां अंडरग्राउंड है... पुलिस के रडार पर है या नहीं.. इसे लेकर कई तरह के सवाल हैं जिनका जवाब लोग तलाश रहे हैं.


इन सबके बीच बाबा सूरजपाल को लेकर एक और दिलचस्प जानकारी सामने आई है. लाखों फॉलोअर्स वाले सूरजपाल ने अपनी अलग ही सेना खड़ी कर रखी है. कमांडो ब्रिगेड के अलावा महिला सेना भी सूरज पाल बाबा के आश्रमों और प्रवचनों के दौरान आयोजन स्थल पर तैनात रहती है.


स्पेशल कमांडो के घेरे में रहता है बाबा


बाबा सूरजपाल हमेशा स्पेशल कमांडो के घेरे में रहता है. इसका काफिला कम से कम 30 गाड़ियों के साथ चलता है. पुरुष सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के लिए भी क्राइटेरिया सेट है. 6 फुट लंबाई से कम वालों को स्पेशल कमांडो टीम में नहीं लिया जाता है. ये स्पेशल कमांडो बाबा की सुरक्षा का ध्यान रखते हैं. इसके अलावा अन्य सुरक्षाकर्मी के पास बाबा के आश्रम और प्रवचन आयोजन स्थल की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है.


सूरज पाल की महिला फौज भी कम नहीं


हाथरस हादसे के बाद बाबा के सत्संग और आयोजन स्थल के वीडियो भी सामने आ रहे हैं. इन वीडियो में बाबा की सेना की महिला ब्रिगेड भी नजर आ रही है. सूत्रों के अनुसार बाबा ने महिलाओं की भी एक ब्रिगेड तैयार कर रखी है. इन महिला सुरक्षाकर्मियों  के पास सत्संग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान रखना होता है.


वीडियो बनाने की अनुमति नहीं


बाबा के सत्संग के दौरान श्रद्धालुओं को भीड़ या कार्यक्रम स्थल का वीडियो बनाने की अनुमति नहीं होती है. आयोजन स्थल पर तैनात बाबा के निजी सुरक्षाकर्मी इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि कोई भी भक्त वीडियो न बनाए. अगर कोई ऐसा करता दिखता है तो ये गार्ड बलपूर्वक उन्हें रोकते हैं.


ये भी पढ़ें


S Jaishankar: पाकिस्तान की SCO में जबरदस्त बेइज्जती! विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंक पर उतार दिया पड़ोसी मुल्क का नकाब