'भोले बाबा' की करतूतों पर दोस्त का बड़ा खुलासा, आश्रम में 30-40 लड़कियां...
Hathras Stampede: भोले बाबा उर्फ सूरजपाल को लेकर लगातार नई नई जानकारी आमने आ रही है. इसी बीच उनके दोस्त ने उनकी निजी ज़िंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.
!['भोले बाबा' की करतूतों पर दोस्त का बड़ा खुलासा, आश्रम में 30-40 लड़कियां... hathras stampede bhole baba alias surajpal jatav Friend made big revelations about personal life 'भोले बाबा' की करतूतों पर दोस्त का बड़ा खुलासा, आश्रम में 30-40 लड़कियां...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/cc7629c6780b0c219bf5ed48dedcc6c11720767808632425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hathras Stampede: हाथरस में सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा के दरबार में हुई भगदड़ की वजह से 121 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस हादसे की जांच कर दी है. इस हादसे के बाद से भोले बाबा उर्फ सूरजपाल को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं.
इसी कड़ी में सूरजपाल के दोस्त और लंबे समय तक यूपी पुलिस में तैनात रहे नाजर सिंह ने उन्हें लेकर ABP न्यूज़ से कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा, 'वो बाबा को लंबे समय से जानते हैं. उन्होंने साथ में नौकरी भी की है. उनके पास पहले भी कोई शक्ति नहीं थी और अभी भी कोई शक्ति नहीं है.'
बाबा के दोस्त ने किया बड़ा खुलासा
बाबा के दोस्त नाजर सिंह ने कहा, 'हम आगरा में साथ थे. नौकरी के समय उनका आध्यात्म की तरफ कोई झुकाव नहीं था. ये उनकी पत्नी ने सबको बताया था कि वो भगवान विष्णु के अवतार हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'बाबा ने नौकरी किस वजह से छोड़ी थी, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
साले की बच्ची को लिया था गोद
बाबा के दोस्त ने आगे बताया, 'उन्हें बच्चे नहीं थे. इसी वजह से उन्होंने अपने साले की लड़की को ही गोद ले लिया था. अचानक उसकी भी मौत हो गई थी. तब ये कहा जा रहा था कि भोले बाबा उसे ठीक करेंगे, लेकिन दो दिन शव से बदबू आने लगी थी. जिसके बाद उसका क्रियाकर्म किया गया था.'
किया था जिंदा करने का दावा
उन्होंने आगे बताया, 'उनके साले की बेटी उनके साथ ही रहती थी. जब उनकी मौत गई थी, तो उन्होंने कहा था कि मैं जंत्र-मंत्र से उसे सही कर दूंगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ था.'
नाच रही थी लड़कियां
उन्होंने बताया,'एक बार वो बाबा के आश्रम गए थे. वहां उन्होंने देखा कि 30-40 लड़कियां नाच रही थी. बाबा ऊपर से देख रहे थे. उनके आश्रम में ज्यादातर महिलाएं ही रहती थी. जितने भी पुरुष थे वो आश्रम के बाहर ही होते थे. उन्होंने जो तीन सेना बना रखी थी, उसमे भी लड़कियां ही थी.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)