Hathras Stampede: हाथरस में क्यों मची भगदड़? भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने बताई ये वजह
AP Singh On Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ की घटना को लेकर एडवोकेट एपी सिंह ने कहा है कि घटना बहुत दुखद और दिल दहला देने वाली है. पीएम मोदी और सीएम योगी का किया धन्यवाद.
![Hathras Stampede: हाथरस में क्यों मची भगदड़? भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने बताई ये वजह Hathras Stampede Bhole Baba lawyer AP Singh called Hathras Stampede incident sad thanked PM Modi and CM Yogi Hathras Stampede: हाथरस में क्यों मची भगदड़? भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने बताई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/906727fff48ebb10a1f9d85eb79e172217200666841871021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ की घटना को लेकर एडवोकेट एपी सिंह ने कहा है कि घटना बहुत दुखद और दिल दहला देने वाली है. 100 से ज्यादा मौतें हुई हैं और कई लोग घायल हो गए हैं. एपी सिंह ने कहा कि मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण के जवाब के दौरान लोकसभा में अपनी संवेदना व्यक्त की. मैं सीएम योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने आज दौरा किया और सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है.
भोले बाबा के वकील ने बीते रोज दावा किया था कि बाबा के अनुयायी कभी भी उनके पैर नहीं छूते हैं. वकील एपी सिंह ने मंगलवार को हाथरस में मची भगदड़ और उसमें 121 लोगों के मारे जाने की पीठे असामाजिक तत्वों का हाथ होने का संदेह जताया. उन्होंने ये भी कहा था कि भगदड़ की जांच कर रहे राज्य प्रशासन और पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए भी वे तैयार हैं. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की है. बता दें कि बाबा नारायण हरि को साकार विश्व हरि भोले बाबा के नाम से भी जाना जाता है.
प्रारंभिक सरकारी रिपोर्ट के विपरीत एपी सिंह का दावा
एपी सिंह का यह दावा प्रारंभिक सरकारी रिपोर्ट के विपरीत है, जिसमें दावा किया गया है कि भगदड़ तब मची जब बड़ी संख्या में अनुयायी प्रवचनकर्ता भोले बाबा को करीब से देखने और उनके ‘चरण रज’इकट्ठा करने के लिए उनके पास पहुंचे. इनमें ज्यादातर महिलाएं भी थी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने साजिश रची है. उन्होंने कहा कि जब नारायण साकार हरि कार्यक्रम स्थल से चले गए, उनके वाहन चले गए, तो हमारे स्वयंसेवक और अनुयायी साजिश के कारण यह समझ नहीं पाए कि हो क्या रहा है. उन्होंने कहा कि ये एक योजना के तहत किया गया है और इसकी जांच होनी चाहिए.
121 लोगों की गई जान
बता दें कि हाथरस के सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई है. भगदड़ में मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के छह श्रद्धालुओं की मौत हुई है. ये हादसा हाथरस जिले के फुलरई गांव में मंगलवार (2 जुलाई) को नारायण साकार विश्व हरि ‘भोले बाबा’ के कार्यक्रम में हुआ. घटना में 31 अन्य घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Assam Flood: असम में बाढ़ ने मचाई तबाही, आठ लोगों की मौत; 16 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)