Hathras Stampede Latest News: हाथरस भगदड़ हादसे पर फैजाबाद से सपा के सांसद अवधेश सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि घटना दिल दहला देने वाली है. इसके लिए सरकार जिम्मेदार है. ऐसा लग रहा है कि सरकार ने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई. यह प्रशासन और पुलिस की लापरवाही है.


उन्होंने आगे कहा कि इतनी बड़ी घटना होने वाली थी... उचित व्यवस्था होनी चाहिए थी. हमें उम्मीद है कि सरकार घायलों की जान बचाने के लिए काम करेगी. इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए जाने चाहिए. शोक संतप्त परिवारों को आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए.



अखिलेश यादव ने की थी सरकार से मांग


इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को हाथरस की घटना पर गहरा शोक जताया था. उन्होंने एक्स के माध्यम से सभी मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था कि इस तरह के आयोजन में हुई मानवीय भूलों का आकलन करने की आवश्यकता है और भविष्य के लिए सबक लेने की भी. एक गहन जांच और उसके आधार पर की गई कार्रवाई भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति को रोक सकती है. इसके अलावा घायलों को तत्काल अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग भी उन्होंने सरकार से की थी.


क्या हुआ है हाथरस में?


बता दें कि हाथरस में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. मंगलवार दोपहर आयोजन स्थल पर अचानक भगदड़ मच गई, इस भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में भोले बाबा के मुख्य सेवादार और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.


ये भी पढ़ें


Nepal Politics: नेपाल में गिर सकती है 'प्रचंड' सरकार, कॉमरेड ओली और नेपाल कांग्रेस ने खेला नया दांव