Dhirendra shastri and Pradeep Mishra Event: हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों की मौत की घटना ने धार्मिक आयोजनों और अन्य बाबाओं के सत्संग में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस कड़ी में कई बाबा खुद ही लोगों से भीड़ न जुटाने की अपील करने लगे हैं, तो कई के आयोजनों को लेकर कई तरह के सवाल अब भी कायम हैं.
मौजूदा समय में ऐसे ही दो बाबा हैं प्रदीप मिश्रा और बागेश्वरधाम के धीरेंद्र शास्त्री. इसमें से धीरेंद्र शास्त्री ने अपने फॉलोअर्स से खास अपील की है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपने चाहने वालों से कहा है कि वह 4 जुलाई को भीड़ न जुटाएं. हालांकि प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है.
क्या कहा धीरेंद्र शास्त्री ने?
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने मैसेज में कहा है कि 4 जुलाई को मेरा जन्मदिन है. इस मौके पर आनंद उत्सव के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही हैं. इस वीडियो के माध्यम से हम एक निवेदन और प्रार्थना करनना चाहते हैं कि जितने हमारे फॉलोअर्स दूर दूर से आ रहे हैं. हमने खूब व्यापक व्यवस्था की थी, बड़े मैदान में व्यवस्था की थी, लेकिन 2 जुलाई तक ही भीड़ क्षमता से अधिक हो गई है. आपकी सुरक्षा को देखते हुए मेरी अपील है कि जो जहां है, वहीं से उत्सव मनाए. घर बैठे हनुमान चालीसा और वृक्षारोपण करके उत्सव मनाए. 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के मौके पर हम योजनाबद्ध तरीके से और व्यापक मैदान में व्यवस्था करेंगे और आप सबके स्वागत का इंतजार करेंगे. वीडियो का सार ये है कि अत्यधिक भीड़ होने के कारण 4 जुलाई को आने वाले प्रियजन अपने घर में उत्सव मनाएं.
प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष वितरण का क्या?
जहां तक बातत है सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में होने वाले रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम की तो अभी तक इसके रद्द होने की कोई सूचना नहीं है. यहां अभिमंत्रित रुद्राक्ष के लिए भक्तों की भीड़ जुटने लगी है. यहां अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा रुद्राक्ष का वितरण करते हैं. यहां पंडित प्रदीप मिश्रा के पहले की कथाओं में हुई अव्यवस्थाओं को देखते हुए आयोजकों ने खास व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ें
Modi On Corruption: पीएम मोदी का राज्यसभा में खुलासा, बताया क्यों दी ED-CBI को खुली छूट