नई दिल्ली: दिल्ली के चावड़ी बाजार इलाके में मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सुलझ गया है. अमन कमेटी की बैठक के बाद मुस्लिम वर्ग के प्रतिनिधि ने कहा कि हम मंदिर के पुनर्निर्माण में मदद करेंगे. अमन कमेटी के सदस्य जमशेद अली सिद्दीकी ने कहा कि पुलिस की भूमिका सराहनीय है. घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, हम मंदिर के पुनर्निर्माण में मदद करेंगे.
सिद्दीकी ने कहा, ''अमन कमेटी मिलकर मंदिर बनवाएगी. वर्षों से यहां आपसी सौहार्द कायम था, यहां हिन्दू-मुस्लिम मिलकर रहते आये हैं. यहां से राम बारात भी निकलती है. इलाके के सारे लोग अमन चाहते हैं. बाहर के लोग ऐसा न करें जिससे हिंदुस्तान के अंदर माहौल खराब हो. पुलिस ने साथ दिया है.''
कमेटी के एक अन्य सदस्य तारा चंद सक्सेना ने भी पुलिस की तारीफ की. उन्होंने कहा, ''पुलिस ने सकारात्मक भूमिका निभाई है और हमारा समर्थन किया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कल (बुधवार) से बाजार खुलनी चाहिए.''
अमन कमेटी की बैठक के बाद डीसीपी (सेंट्रल दिल्ली) एमएस रंधावा ने कहा, ''सभी लोग शांति से रहेंगे यह निर्णय लिया गया है कि. कल बाजार खुलेंगे, हमने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की है. तीन एफआईआर दर्ज की गई है.''
क्या है पूरा मामला?
रविवार रात को पुरानी दिल्ली में चावड़ी बाजार के पास लाल कुएं के इलाके में स्कूटर की पार्किंग को लेकर दो लोगों में झगड़ा हो गया था जिसमें सांप्रदायिक रंग ले लिया था. इस दौरान झड़पें हुई और मंदिर पर पथराव किया गया. जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल हो गया. यही वजह रही कि सोमवार और मंगलवार को पुरानी दिल्ली में हौज काजी का थोक बाजार बंद रहा. हौज काजी हार्डवेयर उत्पाद का एक थोक केंद्र है. हौज काजी में ही मंदिर है.
झड़प के बाद मामले को शांत करने के लिए तैनात की गई पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कारण पूरा इलाका किसी किले की तरह दिख रहा था. पुलिस का कहना है कि दंगा भड़काने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में पनपे तनाव के बाद स्थानीय सांसद और मंत्री हर्षवर्धन ने इलाके का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मैंने लाल कुआं क्षेत्र में पुराने दुर्गा मंदिर का दौरा किया. मंदिर के अंदर मूर्तियों की तोड़फोड़ निराशाजनक थी. हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों में से किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
कांग्रेस की अपील
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लोगों को किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की. सुरजेवाला ने गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने केंद्र को सूचना दी थी, मगर स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सका.
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने भी अफवाह से बचने की सलाह दी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ''ये हमारी सांझी विरासत, आपसी प्यार, भाईचारे का इम्तहान है. कुछ लोग हमारे आपसी विश्वास को चोट पहुंचा कर साम्प्रदायिक तनाव और नफरत फैलाना चाहते हैं. मेरी सबसे हाथ जोड़कर अपील है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. शांति और आपसी विश्वास बनाये रखें. दिल्ली जीतेगी, नफरत हारेगी. जय हिंद.''
ओवैसी ने की निंदा
दिल्ली में मंदिर पर हमले की निंदा करते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ समयबद्ध तरीके से मुदकमा चलाना चाहिए और उन्हें दोषी ठहराना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘ तोड़फोड़ की यह घटना बेहद निंदनीय है और मैं मांग करता हूं कि आरोपियों के खिलाफ समयबद्ध तरीके से मुदकमा चलाया जाए और उन्हें दोषी ठहराया जाए.’’
विहिप की दिल्ली इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें बताया कि इस घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कुमार ने कहा, ‘‘हमने पुलिस आयुक्त से सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की मांग की है. इससे उन्हें उन लोगों की पहचान करने में मदद मिल सकती है जो मंदिर और उसमें स्थापित देवी देवताओं के अपवित्रीकरण के लिए जिम्मेदार हैं. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को चार दिन का समय दिया गया है.’’