हैदराबाद: निज़ाम के शहर हैदराबाद में अगर आप खाने-पीने, खासकर जाम के शौकीन हैं तो आपको इस ख़बर से झटका लग सकता है. अगर आप रात में घर से बार निकले हैं और जल्दबाज़ी में अपना आधार कार्ड भूल गए या आपके पास आधार नहीं है तो आप पब जाकर जाम का का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे.
दिलचस्प बात ये है कि बैंक खाता, पैन कार्ड और सरकारी सब्सिडी जैसी चीज़ों के लिए जरूरी समझा जाने वाला आधार कार्ड अब तेलंगाना में पब जाने के लिए भी जरूरी हो गया है.
तेलंगाना की एक्साइज डिपार्टमेंट ने पब में शराब खरीदने के लिए आधार कार्ड या पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया है.
क्यों किया गया ये फैसला?
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक नाबालिग छात्रा की उसके दोस्त ने नशे की हालत में हत्या कर दी थी. इस प्रकार के लगातार बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ही सरकार ने ऐसा फैसला लिया है. साथ ही यह भी निर्देश जारी किया गया है कि 21 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियों को पब में अंदर ना आने दिया जाए. आधार कार्ड में उम्र की जांच करके ही पब में प्रवेश मिले.
एसआईटी ने पहले शहर में 14 पब्स में अच्छे मैनेजमेन्ट के लिए चेतावनी पत्र जारी किए थे और एक क्लब के लाइसेंस को सस्पेंड भी कर दिया था.
गौरतलब है कि सरकार आधार कार्ड को सभी जरुरी सेवाओं के लिए अनिवार्य करने में लगी है. मोबाइल को आधार से लिंक करने को अनिवार्य बनाने के बाद सरकार ड्राइविंग लाइसेंस को भी इससे जोड़ने की तैयारी कर रही है. नाबालिगों में बढ़ते अपराध को देखते हुए सरकार ने ऐसा फैसला लिया है.