राहुल ने ट्वीट किया, ‘’ डियर प्रधानमंत्री, स्विटजरलैंड से लौटने पर आपका स्वागत है. कालेधन पर जल्दी से आपको आपके वादे की याद दिला दूं. भारत के युवा सोच रहे थे कि क्या आप अपने विमान में कुछ वापस लाए हैं?’’
बता दें कि प्रधानमंत्री बनने से पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने काले धन को बड़े ही जोर शोर से मुद्दा बनाया था. उस दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश के बाहर देश का इतना कालाधन मौजूद है कि अगर वह भारत वापस आ गया तो देश के हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आ जाएंगे.
मोदी ने कहा था, ‘’हम काला धन देश में वापस लाएंगे और हर नागरिक के खाते में 15 लाख रूपए जमा करेंगे.’’ हालांकि बाद में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एबीपी न्यूज़ से कहा था, ‘’ नरेंद्र मोदी के काला धन वापस लाने के बाद हर परिवार के खाते में 15-15 लाख रूपए जमा करने की बात बस एक जुमला है.’’
उन्होंने कहा था कि ये चुनावी भाषण में वज़न डालने के लिए बोली गई बात है क्योंकि किसी के अकाउंट में 15 लाख रुपए कभी नहीं जाते, ये बात जनता को भी मालूम है.