एक्सप्लोरर
Advertisement
इनकम टैक्स नहीं भरा तो हो जाएं सावधान! आपके लिए चिंता की खबर
नई दिल्लीः अगर आपने इनकम टैक्स नहीं भरा है. तो आप सावधान हो जाइए. आयकर विभाग ने रिटर्न नहीं भरने वालों की सूची तैयार कर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.
आयकर विभाग की सूची में ऐसे लोगों का नाम है जिन्होंने मोटा लेन-देन तो किया लेकिन वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान रिटर्न नहीं भरा. आयकर विभाग के मुताबिक ऐसे लोगों की संख्या 67.54 लाख है. विभाग ने ऐसे सभी संभावितों की जानकारी इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग वेबसाइट पर डाल दिया है. लेकिन ये जानकारी जिन पैन नंबर के लिए दी गयी है, सिर्फ वही व्यक्ति लॉगइन करने के बाद इस जानकारी को देख सकता है. जानकारी के बाद वो अपना जवाब इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप मे दे सकते हैं. रिटर्न नहीं दाखिल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ी है. 2013 में ये 12.19 लाख थी. जो 2014 में बढ़कर 22.09 लाख और 2015 में 58.95 लाख पर पर पहुंच गई.आयकर विभाग का कहना है कि आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जा सकता है. वहीं गंभीर परिस्थितियों में जेल भेजने की कार्रवाई भी हो सकती है. तो आप भी जान लीजिए कि टैक्स ना देने वालों की आयकर विभाग की सूची में आपका नाम तो नहीं.
इसके अलावा एक और मोर्चे पर भी आपको सचेत रहना होगा कि अगर आपके घर में ऐसा सोना रखा हुआ है जो आपने घोषित आय से नहीं खरीदा है तो आपके ऊपर आयकर विभाग की जांच की सुई अटक सकती है. आयकर विभाग आपसे पूछताछ कर सकता है कि आपने ये सोना कहां से खरीदा?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion