एक्सप्लोरर
Advertisement
नर्सरी एडमिशन: HC से दिल्ली सरकार को झटका, स्कूल करेंगे अपनी मर्ज़ी से दाखिला
नई दिल्ली : दिल्ली के करीब 300 नामी निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले को लेकर छाए संशय के बादल छंट गए हैं. हाइकोर्ट ने अपने फैसले में दिल्ली सरकार द्वारा निजी स्कूलों में नर्सरी क्लास में दाखिले को लेकर जारी किये गए नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी है.
हाइकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि... - सरकार का नोटिफिकेशन अभिभावकों और बच्चों से उनके अपनी पसंद के स्कूल में दाखिला का अधिकार छीन रहा था, लिहाजा इसे रद्द किया जाता है. - हाईकोर्ट ने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन के नाम पर सरकार प्राइवेट स्कूलों के साथ मनमानी नहीं कर सकती है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार को काफी बड़ा झटका हाइकोर्ट ने ये फैसला निजी स्कूलों और कुछ बच्चों के अभिभावकों की तरफ से सरकार के नोटिफिकेशन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने के बाद सुनाया है. इससे दिल्ली की केजरीवाल सरकार को काफी बड़ा झटका लगा है. करीब 300 स्कूलों के लिए गाइडलाइन्स बनायीं थी गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने 7 जनवरी को एक नोटिफिकेशन जारी कर दिल्ली के उन करीब 300 स्कूलों के लिए गाइडलाइन्स बनायीं थी, जिनको डीडीए से सस्ते दर पर ज़मीन मिली थी. दिल्ली सरकार की गाइडलाइन्स में नेबरहुड क्राइटेरिया पर ख़ासा ज़ोर दिया गया था. स्कूलों पर भी अपनी मनमानी करने का आरोप हाइकोर्ट के इस आदेश के बाद अब स्कूल अपनी मर्ज़ी से दाखिले के नियम बना सकते हैं और इस साल के दाखिले हो सकते हैं. इस बीच ये भी बताना ज़रूरी हो जाता है कि कई बार स्कूलों पर भी अपनी मनमानी करने का आरोप लगता रहा है. मामला यहीं ख़त्म हो जाएगा ये कहना भी अभी जल्दबाज़ी शिकायतें भी सामने आती रही है ये बात हाइकोर्ट में भी उठायी गयी थी. फिलहाल ये मामला यहीं ख़त्म हो जाएगा ये कहना भी अभी जल्दबाज़ी ही होगी, क्योंकि दिल्ली सरकार के पास हाइकोर्ट के सिंगल बेंच के इस फैसले को डबल बेंच में चुनौती देने का अधिकार मौजूद है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion