मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान संजय राउत के वकील ने कहा कि संजय राउत की तरफ से कंगना रनौत को कोई धमकी नहीं दी गई है. संजय राउत ने सिर्फ इतना कहा कि वह झूठ बोलती हैं. इसके बाद कोर्ट ने पूछा फिर यह कानून क्या है का क्या मतलब!!  संजय राउत के वकील ने कहा कि उन्होंने यह बात तब कही जब कंगना ने कहा कि महाराष्ट्र सुरक्षित नहीं है.


कोर्ट ने कहा कि हम कंगना के बयान से भी सहमत नहीं हैं लेकिन क्या आपको इस तरीके से बयान देना शोभा देता है आप महाराष्ट्र के एक बड़े नेता हैं और अगर आप इस तरीके का बयान देते हैं तो यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है.  कोर्ट ने कहा कि महाराष्ट्रीयन होने के नाते आपको एक बड़प्पन भी दिखाना चाहिए था. संजय राउत के वकील ने कहा कि हां वाद-विवाद से बचा जा सकता था और शब्दों के इस्तेमाल पर ध्यान दिया जा सकता.


कंगना के वकील ने कोर्ट को बताया कि बीएमसी जो जानकारी दे रही वह ठीक नहीं है क्योंकि जनवरी तक कंगना के दफ्तर पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका था.  बीएमसी का कहना है कि कंगना ने शौचालय को कमरे में तब्दील किया. इसमें गलत क्या है और अवैध निर्माण कैसे हुआ. रही बात इस्तेमाल के बदलाव की तो उसको रेगुलराइज करवाया जा सकता था. मामले की अगली सुनवाई अब 5 अक्टूबर को होगी.


बता दें अभिनेत्री कंगना रनौत ने शिवसेना के नियंत्रण वाली बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) द्वारा नौ सितंबर को उनके बंगले में की गई तोड़-फोड़ की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका में राउत को भी प्रतिवादी बनाया है. उच्च न्यायालय ने तोड़-फोड़ की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी.


यह भी पढ़ें:


यूपी की इस महिला अधिकारी के 13 साल में हुये 17 ट्रांसफर, ऐसा रहा विवाद और तबादले का खेल