बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के नेता एचडी कुमारस्वामी आज एक बार फिर एक पब्लिक रैली में भावनात्मक हो गए और उनकी आंखें भर आई. दरअसल, वह विधानसभा उपचुनाव में पार्टी कैंडिडेट के लिए चुनाव प्रचार करने केआर पेट विधानसभा क्षेत्र आए हुए थे. यहां उन्होंने कहा कि मांड्या के लोगों ने उन्हें छोड़ दिया.
एचडी कुमारस्वामी ने कहा, ''मैं कभी नहीं चाहता था कि मेरा बेटा चुनाव लड़े. लेकिन आप लोगों के कहने पर मैंने उसे उम्मीदवार बनाया.'' ये बोलते-बोलते पूर्व सीएम भावनात्मक हो गए. बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी मांड्या लोकसभा सीट से चुनाव हार गए थे. यहां से बीजेपी समर्थित उम्मीदवार सुमनलथा अंबरीश जीती थीं.
इसके साथ ही कुमारस्वामी ने कहा कि वह पद के जाने के कारण नहीं रो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इसलिए रो रहे हैं क्योंकि वह इस दौरान काफी दर्द से गुजरे हैं. उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि लोगों के साथ उन्होंने क्या गलत किया है.
बता दें कि केआर पेट विधानसभा सीट के पूर्व विधायक केसी नारायण गौड़ा का निर्वाचन स्पीकर द्वारा रद्द किए जाने के बाद यह सीट खाली रह गई थी. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में विधायकों को अयोग्य करार देने यहां खाली पड़े सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
एनसीपी विधायकों की इच्छा- अजीत पवार बनें उप-मुख्यमंत्री!
केदरानाथ में दो दिन से लगातार बर्फबारी, पुनर्निर्माण कार्य पड़ा ठप