बेंगलुरू: कर्नाटक में आज जेडीएस के एचडी कुमार स्वामी ने मुख्यमंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इसके साथ ही कांग्रेस के जी परमेश्वरा ने डिप्टी सीएम की शपथ ली. कुमारस्वामी के शपथग्रहण का मंच विपक्षी एकता का भी मंच बना. विपक्ष ने 2019 के लिए बड़ा संकेत देने की कोशिश की.



IN DEPTH: एकजुट विपक्ष 13 राज्यों की 349 सीटों पर पड़ सकता है बीजेपी पर भारी


कुमार स्वामी के शपथग्रहण में राज्यों के परस्पर विरोधी भी एक साथ नजर आए. उत्तर प्रदेश में कभी एक दूसरे की परस्पर विरोधी रही समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की मायावती एक साथ बैठे नजर आए.


एचडी कुमारस्वामी बने कर्नाटक के 'किंग', मंच पर विपक्षी दिग्गजों का जमावड़ा


पश्चिम बंगाल में एक दूसरे कि खिलाफ चुनाव लड़ने वाले टीएमसी और सीपीएम भी मंच पर एक साथ दिखीं. टीएमसी की ओर से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और सीपीएम की ओर से सीताराम येचुरी ने शपथग्रहण में शिरकत की.



शपथग्रहण समारोह में दिखा सोनिया और मायावती का वो दोस्ताना अंदाज जो पहले कभी नहीं दिखा


आज मंच पर एकजूट विपक्ष का भविष्य क्या होगा?
2019 के चुनाव में मोदी के खिलाफ एकजूटता बनी रहेगी इसको लेकर संदेह है. तीसरे मोर्चे के लिए मुहिम चलाने वाले तेलंगाना के सीएम ने तो अभी ही रास्ते अलग करने के संकेत दिये हैं. यूपी में सीट बंटवारे को लेकर एसपी, कांग्रेस के साथ बीएसपी कहां टिकेगी कहा नहीं जा सकता? बिहार में कांग्रेस, आरजेडी के साथ हम और लोकतांत्रिक जनता दल कब तक साथ दिखेंगे कह नहीं सकते.



शपथग्रहण कुमारस्वामी का लेकिन इन तस्वीरों पर लोगों की टिकी थीं नजरें