झारखंड: बीजेपी के मंत्री का आरोप- 'अग्निवेश ने खुद हमला करवाया, वो स्वामी नहीं फ्रॉड है'
बीजेपी के मंत्री से जब स्वामी अग्निवेश की पिटाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्वामी अग्निवेश विदेश चंदों पर पलते हैं. वो भगवा ड्रेस पहनकर आम भारतीयों को धोखा देते हैं. वह एक फ्राड हैं न की स्वामी.
रांची: समाजसेवी स्वामी अग्निवेश पर झारखंड के पाकुड़ जिले में हुए हमले के बाद जहां विपक्ष बीजेपी की सरकार पर हमलावर है. वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी के एक मंत्री ने स्वामी अग्निवेश पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सुर्खियों में आने के लिए खुद पर हमला करवाया है. वह एक फ्रॉड हैं. स्वामी अग्निवेश पर कल झारखंड के पाकुड़ जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कथित कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए हमला कर दिया था, कपड़े फाड़ दिए थे और उनकी पिटाई कर दी थी.
जब मंत्री से अग्निवेश की पिटाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''जैसा की मुझे पता चला है, स्वामी अग्निवेश विदेश चंदों पर पलते हैं. वो भगवा ड्रेस पहनकर आम भारतीयों को धोखा देते हैं. वह एक फ्राड हैं न की स्वामी. उन्होंने लोकप्रियता हासिल करने के लिए खुद हमले की योजना बनाई थी.''
As far as I know, Swami Agnivesh is a person who survives on foreign donations. The saffron dress that he wears is to deceive the simple Indians. He is a fraud and not a Swami. He had himself planned this attack to gain popularity: CP Singh, Jharkhand Minister pic.twitter.com/P3KDgqrvFC
— ANI (@ANI) July 18, 2018
मंत्री के आरोपों के बीच स्वामी अग्निवेश ने कहा है कि पूरे मामले की जांच रांची हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता में होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ''हमले के आरोप में जिन लोगों को हिरासत में लिया गया उन्हें कुछ देर बात छोड़ दिया गया. यह एक ड्रामा है. डीआईजी द्वारा जांच के आदेश भी फर्जी हैं. हमारी मांग है कि हाईकोर्ट के जज की निगरानी में पूरे मामले की जांच हो. यह हत्या के प्रयास का मामला है. मेरी हत्या हो सकती थी. यह सोची समझी साजिश थी.''
Those arrested were allowed to walk free after few hours, this seems to be a drama. Inquiry ordered by DIG also seems fake. I demand an inquiry by a retired or sitting judge of Ranchi HC. This was an attempt to murder, I could've been murdered. This was pre-planned:Swami Agnivesh pic.twitter.com/c0Y20x1qZB
— ANI (@ANI) July 18, 2018
आपको बता दें कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले की निंदा की है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में हमला बोलते हुए कहा कि मैं लाइन में खड़े सबसे शक्तिशाली के सामने झुक जाता हूं. एक व्यक्ति की ताकत और सत्ता ही मेरे लिए महत्वपूर्ण है. मैं सत्ता को बनाए रखने के लिए घृणा और भय का उपयोग करता हूं. बताओ मैं कौन हूं? वहीं आज भीड़ की हिंसा को लेकर संसद में भी विपक्षी दलों ने चर्चा की मांग की. मांग नहीं पूरी होने पर सांसदों ने जमकर हंगामा किया.
मॉब लिंचिंग: स्वामी अग्निवेश की पिटाई के बाद राहुल ने पूछा- मैं कौन हूं? विपक्ष का संसद में हंगामा
कल अग्निवेश पर कथित रूप से भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए हमला कर दिया था और उनकी पिटाई की थी. घायल अग्निवेश को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने इस संबंध में 20 हमलावरों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कहा कि भगवाधारी स्वामी अग्निवेश (78) लिटपाड़ा में 195वें दमिन महोत्सव में शामिल होने के लिए जैसे ही होटल से बाहर आए, उन पर हमला किया गया.
चार साल में पहली बार मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, अनंत कुमार बोले- हम तैयार हैं