रांची: समाजसेवी स्वामी अग्निवेश पर झारखंड के पाकुड़ जिले में हुए हमले के बाद जहां विपक्ष बीजेपी की सरकार पर हमलावर है. वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी के एक मंत्री ने स्वामी अग्निवेश पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सुर्खियों में आने के लिए खुद पर हमला करवाया है. वह एक फ्रॉड हैं. स्वामी अग्निवेश पर कल झारखंड के पाकुड़ जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कथित कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए हमला कर दिया था, कपड़े फाड़ दिए थे और उनकी पिटाई कर दी थी.
जब मंत्री से अग्निवेश की पिटाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''जैसा की मुझे पता चला है, स्वामी अग्निवेश विदेश चंदों पर पलते हैं. वो भगवा ड्रेस पहनकर आम भारतीयों को धोखा देते हैं. वह एक फ्राड हैं न की स्वामी. उन्होंने लोकप्रियता हासिल करने के लिए खुद हमले की योजना बनाई थी.''
मंत्री के आरोपों के बीच स्वामी अग्निवेश ने कहा है कि पूरे मामले की जांच रांची हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता में होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ''हमले के आरोप में जिन लोगों को हिरासत में लिया गया उन्हें कुछ देर बात छोड़ दिया गया. यह एक ड्रामा है. डीआईजी द्वारा जांच के आदेश भी फर्जी हैं. हमारी मांग है कि हाईकोर्ट के जज की निगरानी में पूरे मामले की जांच हो. यह हत्या के प्रयास का मामला है. मेरी हत्या हो सकती थी. यह सोची समझी साजिश थी.''
आपको बता दें कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले की निंदा की है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में हमला बोलते हुए कहा कि मैं लाइन में खड़े सबसे शक्तिशाली के सामने झुक जाता हूं. एक व्यक्ति की ताकत और सत्ता ही मेरे लिए महत्वपूर्ण है. मैं सत्ता को बनाए रखने के लिए घृणा और भय का उपयोग करता हूं. बताओ मैं कौन हूं? वहीं आज भीड़ की हिंसा को लेकर संसद में भी विपक्षी दलों ने चर्चा की मांग की. मांग नहीं पूरी होने पर सांसदों ने जमकर हंगामा किया.
मॉब लिंचिंग: स्वामी अग्निवेश की पिटाई के बाद राहुल ने पूछा- मैं कौन हूं? विपक्ष का संसद में हंगामा
कल अग्निवेश पर कथित रूप से भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए हमला कर दिया था और उनकी पिटाई की थी. घायल अग्निवेश को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने इस संबंध में 20 हमलावरों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कहा कि भगवाधारी स्वामी अग्निवेश (78) लिटपाड़ा में 195वें दमिन महोत्सव में शामिल होने के लिए जैसे ही होटल से बाहर आए, उन पर हमला किया गया.
चार साल में पहली बार मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, अनंत कुमार बोले- हम तैयार हैं