दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर गए रामदास अठावले, चंद्रशेखर आजाद को भी दे डाली नसीहत
Ramdas Athawale: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सांसद चंद्रशेखर आजाद ने विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद को इस तरह के बयान से बचना चाहिए.
Ramdas Athawale: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है. 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होगा. इस महा आयोजन को लेकर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे, जिन्होंने पाप किए हैं.
उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि उनके ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
चंद्रशेखर आजाद को दी सलाह
महाकुंभ को लेकर चंद्रशेखर आजाद के दिए बयान पर उन्होंने कहा, "उन्होंने महाकुंभ को लेकर जो बयान दिया है, वो बाबासाहेब के संविधान के खिलाफ है. उनको ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए. बाबा साहेब सभी धर्मों का सम्मान करते थे."
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने जा रही है." बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे.
नितेश राणे के बयान पर कही ये बात
कणकवली से बीजेपी विधायक नितेश राणे के बयान पर उन्होंने कहा, "उन्होंने जो दिया है, वो सही नहीं है. मुसलमान लोगों पर ऐसे हमला करना सही नहीं है. मुसलमान लोग भी देश के बारे में सोचते हैं. नितेश राणे अभी युवा नेता हैं और वह भविष्य में बड़े नेता बन सकते हैं. उनको ऐसी हार्ड लाइन नहीं लेनी चाहिए. इस देश में संविधान है और सभी को संविधान के हिसाब से बात करनी चाहिए. बालासाहेब ठाकरे जी ने भी आतंकवादी मुसलमानों के खिलाफ बात की थी. वह भी देशभक्त मुसलमानों के खिलाफ नहीं बोलते थे.