सेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य तैयारियों का लिया जायजा
सेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आर पी सिंह ने नौवीं कोर के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र के साथ बसोली, बकलोह और मामून सैन्य स्टेशन का दौरा किया.
![सेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य तैयारियों का लिया जायजा head of western command of army took stock of military preparations on international border सेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य तैयारियों का लिया जायजा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/25235347/Western-Army-Commander-Lt-Gen-RP-Singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: सेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आर पी सिंह ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में सेना की तैनाती वाले सीमावर्ती क्षेत्रों का शनिवार को दौरा किया और सैन्य तैयारियों का जायजा लिया.
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने नौवीं कोर के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र के साथ बसोली, बकलोह और मामून सैन्य स्टेशन का दौरा किया और अग्रिम क्षेत्रों में सैन्य तैयारियों और वर्तमान सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की.
हिमाचल प्रदेश के योल में स्थित नौवीं कोर को राइजिंग स्टार कोर भी कहा जाता है. जम्मू-सांबा-कठुआ (जम्मू कश्मीर), पठानकोट-गुरदासपुर (पंजाब) और हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य तैनाती वाले क्षेत्रों की सुरक्षा का जिम्मा इस कोर पर है.
प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिमी कमान के प्रमुख ने सैन्य कमांडरों से भी मुलाकात की. आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन, पश्चिमी कमान मुख्यालय की क्षेत्रीय अध्यक्ष अलका सिंह ने भी सैनिकों के परिजनों से मुलाकात की और कोविड-19 से मुकाबले में उनके सहयोग और योगदान की सराहना की.
श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)