बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पीएम मोदी सहित तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार की सारी विधियां निभाईं. इस दौरान जहां पीएम मोदी भावुक हो गए तो वहीं लाल कृष्ण आडवाणी भी अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए. https://bit.ly/2OHM0xu
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दूसरे दिन आज रामलला विराजमान की तरफ से वरिष्ठ वकील के परासरन ने जिरह शुरू की. उन्होंने कहा, "राम के वास्तविक जन्म स्थान को लेकर सबूत नहीं दिए जा सकते लेकिन करोड़ों लोगों की आस्था है कि जहां अभी रामलला विराजमान हैं, वही उनका जन्म स्थान है." 2 घंटे तक परासरन ने मंदिर पर हिंदुओं के दावे को सही बताते हुए दलीलें रखीं. इस दौरान कोर्ट ने उनसे कई दिलचस्प सवाल भी किए. https://bit.ly/2Km6Ii4
भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी की कटौती कर दी. यह लगातार चौथा मौका है जब रेपो दर में कमी की गयी है. इस कटौती के बाद रेपो दर 5.40 फीसदी रह गई है और रिवर्स रेपो दर भी कम होकर 5.15 फीसदी हो गई है. इसके साथ ही वित्त वर्ष 2019-20 के लिये जीडीपी वृद्धि दर के 7 फीसदी अनुमान को संशोधित कर 6.9 फीसदी कर दिया गया है. https://bit.ly/33kAOdh
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हट चुका है और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटा गया है. सूबे में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती है और क्षेत्र में पूरी तरह से खामोशी है. सड़कों पर आवाजाही न के बराबर है. इसी बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर में डेरा डाले हैं. डोभाल ने आज शोपियां में कुछ स्थानीय लोगों के साथ खाना खाया और उनसे बातचीत की. https://bit.ly/2yN2RnC
आज सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में राजनेताओं, कार्यकर्ताओं सहित 100 से अधिक लोगों को शांति के लिए खतरा होने का हवाला देते हुए गिरफ्तार भी किया है. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला रविवार रात से नजरबंद थे. जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन और इमरान अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है . https://bit.ly/2OLcSwL
VIDEO: सुषमा स्वराज को याद करते हुए लाल कृष्ण आडवाणी ने लिखा भावुक कर देने वाला लंबा पोस्ट https://bit.ly/2YrDiIa
17वीं लोकसभा के पहले सत्र में स्थापित हुआ कीर्तिमान, 37 दिनों के कामकाज में पास हुए 35 बिल https://bit.ly/2YRGgkG
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.